UPPCL का Full Form क्या है? : Full Form Of UPPCL In Hindi

0
5626

UPPCL का Full Form क्या है? : Full Form Of UPPCL In Hindi

UPPCL Full Form In Hindi : नमस्कार दोस्तों स्वागत है, हमारी वेबसाइट पर आज के इस लेख में हम जानेंगे कि UPPCL का Full Form (Full Form of UPPCL in hindi)क्या होता है , Full Form of UPPCL In Hindi और साथ में यह भी जानेंगे कि UPPCL होता क्या है? तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पड़ेगा, आपको बहुत अच्छी जानकारियाँ मिलेंगी|

Full Form of UPPCL

UPPCL की Full Form Uttar Pradesh Power Corporation Limited (उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) है |

UPPCL Full Form In hindi

UPPCL की Full Form In Hindi :उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Uttar Pradesh Power Corporation Limited ) है |

UPPCL क्या है (What is UPPCL)?

UPPCL यानी कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी है, जो कि  उत्तर प्रदेश में विद्युत उत्पादन और विद्युत के वितरण के लिए जिम्मेदार है, UPPCL के चेयरमैन मिस्टर आलोक कुमार है|बिजली के संचालन और प्रबंधन व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के कुछ शाखाएं हैं, जो कि निम्नलिखित है|

  • दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Dakshinchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • पश्चिमाञ्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Western Power Distribution Corporation Limited)
  • पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Limited)
  • कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (Kanpur Electricity Supply Company)
  • लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन (Lucknow Electricity Supply Administration)
  • उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Transmission Corporation Limited)
  • उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश राज्य (Uttar Pradesh Power Corporation Limited Uttar Pradesh State)

UPPCL का इतिहास : UPPCL History In Hindi

UPPCL की स्थापना 14 जनवरी 2000 को किया गया था, इसका मुख्य लक्ष्य उर्जा क्षेत्रों में सुधार और पुनर्गठन था| UPPCL पूरे उत्तर प्रदेश में उर्जा के संचालन और वितरण के लिए उत्तरदाई है, तो दोस्तों हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने बिजली का बिल समय के अनुसार भरा करें और बिजली की अवैध चोरी पर ज्यादा से ज्यादा रोक लगाएँ, क्योंकि यदि आप और हम कदम नहीं उठाएंगे, तो UPPCL अकेले ही विद्युत ऊर्जा के सही संचालन वितरण में सफल नहीं हो पाएगा|

UPPCL में भविष्य अथवा नौकरी : UPPCL Jobs In Future

यदि आप UPPCL में नौकरी करना चाहते हो, तो लगभग हर साल UPPCL में भर्ती होने के लिए फॉर्म निकाले जाते हैं, जिनको भर के आप प्रवेश परीक्षा देंगे और प्रवेश परीक्षा मे पास होने के बाद आप UPPCL में पद पर नियुक्त कर दिए जाएंगे|

सरकारी नौकरी करने के फायदे :

दोस्तों आपने देखा होगा लगभग सभी लोग सरकारी नौकरी के लिए परेशान रहते हैं, तो सरकारी नौकरी के फायदे भी तो बहुत होते होंगे| सरकारी नौकरी के कुछ फायदे निम्नलिखित है|

ऑफिस के लिए एक निश्चित समय :

यदि आप कोई प्राइवेट काम करते हैं, या तो खुद का कोई बिज़नेस करते हैं तो आपको कभी-कभी ज्यादा समय भी देना पड़ सकता है, लेकिन सरकारी नौकरी में आपके ऑफ़िस का समय fix होता है| ज्यादातर ऑफिसों का समय सुबह 10:00 से शाम के 5:00 होता है, इस समय के बाद आपको ऑफ़िस में रुकने का कोई जरूरत नहीं है और आपको कोई रोकेगा भी नहीं|

अच्छी सैलरी पैकेज

सरकारी नौकरी में आपको प्राइवेट नौकरियों उसे अच्छा सैलरी मिलेगा और सैलरी भी आपको समय पर मिलेगा|

छुट्टियों की व्यवस्था

यदि आप प्राइवेट नौकरी करते हैं, तो आप अपने मन से कोई छुट्टी नहीं ले सकते, क्योंकि हो सकता है जब आप छुट्टी लेने वाले हो और कंपनी में ज्यादा काम आ जाए, तो आपको छुट्टी नहीं मिलेगा| लेकिन सरकारी नौकरी में आप कभी भी छुट्टी ले सकते हैं|

रहने के लिए आवास की सुविधा :

लगभग सभी सरकारी नौकरियों में सरकार के द्वारा आवास का प्रबंध कर आया जाता है|

चिकित्सा व्यवस्था :

यदि आपके परिवार में जैसे की माता-पिता पत्नी या बच्चे किसी की तबियत खराब होती है, तो सरकार के द्वारा चिकित्सा का खर्चा वहन किया जाता है, जबकि प्राइवेट नौकरियों में ऐसा कोई सुविधा नहीं होता है|

इज्जत :

आपने देखा होगा समाज में सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति को लोगों के द्वारा इज़्ज़त ज्यादा मिलता है यदि प्राइवेट नौकरी वाला व्यक्ति सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति से ज्यादा पैसा कमाता है, फिर भी लोग सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति की ही इज़्ज़त ज्यादा करते हैं|

साप्ताहिक छुट्टी की व्यवस्था :

सरकारी नौकरी में साप्ताहिक छुट्टी की व्यवस्था होती है, जबकि प्राइवेट नौकरी में हो सकता है आपको overtime करना पड़े| इसका मतलब कि हो सकता है आपको sunday को भी छुट्टी ना मिले|

उम्मीद है दोस्तों आपको UPPCL के बारे में जानकारी हो गया होगा यदि आपका कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे, हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं|

धन्यवाद !!

If you wish to know meaning of more words, check uptoword.com

Read More :

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !