Upcoming 50,000 UP Vacancy 2021 UPSSSC VDO, Lekhpal, Junior Assistant In Hindi

0
939

Upcoming 50,000 UP Vacancy 2021 VDO, Lekhpal, Junior Assistant In Hindi

Upcoming VDO Vacancy In UP, UP Lekhpal Vacnacy 2021 Deatils, 50,000 Vacancy Ki Puri Jankari, Vacancy Details Of 50,000 Vacnacies

Upcoming Vacancy In UP 2021 : Hi Friends! आज हम आपको UPSSSC VDO, Lekhpal, Junior Assistant, UP Police के लिए Upcoming 50,000 Vacancy की जानकारी लेकर आये हैं | जैसा कि आप लोग जानते ही है कि UP State में पिछले कुछ सालो से काफी Vacancy देखने को मिली है जैसे Teacher Vacancy, UP Police Constable की Vacancies देखने को मिली| उसी क्रम में Uttar Pradesh में आने वाले साल में 50,000 Vacancies आने वाली है जिनमे कुछ Posts है – लेखपाल, विभिन्न विभागों में लिपिक, जूनियर असिस्टेंट, ग्राम विकास अधिकारी के पद शामिल है| आने वाले साल 2021 में यह सभी Vacancies आ सकती है| यह News आपको समाचारपत्रों में छपे Article के आधार पर आपको दे रहे है| जो लोग Upcoming UP Vacancy के इन्तेजार में है उनका इन्तेजार 2021 में ख़त्म हो सकता है|

50,000 UP Assistant Teacher Notification 2021 : उत्तर प्रदेश सहायक भर्ती [UP Super TET]

Upcoming Vacancy In UPSSSC

दोस्तों जैसा कि आप जानते है UP में काफी समय से UPSSSC से कोई भी Government Jobs की Official Vacancy नही निकल रही थी| लेकिन Newspaper के Article के आधार पर आने वाले साल 2021 में 50 हजार Vacancies की सौगात मिल सकती है| पिछले कुछ सालो से Lekhpal Vacancies नही आई है| लेकिन आने वाले साल में आपको Lekhpal, Junior Assistant, VDO और अन्य Group C की Posts आ सकती है| आइये जानते है आने वाले वर्ष 2021 में आपको यह Vacancies देखने को मिल सकती है-

UPSSSC VDO, Lekhpal, Junior Assistant Vacancy Details 2021 :

UP Lekhpal 7882 Posts
Basic Shikhsa 1055 Posts
Madhyamik Shiksha 500 Posts
Up Clerk 7000 Posts
Lekha Parikshak 1303 Pots
Gramya Viksa 1658 Pots
Parivaar Kalyan 9222 Posts
Baal Vikas Evam Pushtahar 3448 Posts
Nagar Nikaya 383 Posts

Upcoming UPSSSC Vacancy 2021 :-

40,000 पदों के लिए भर्ती प्रस्ताव पहुँच चुके है और लगभग 10,000 पदों के संसोधित प्रस्ताव आने अभी बाकी है| UPSSSC इन Vacancies को आने वाले साल में 2021 में निकालेगा और इसका Exam Pre & Mains Exam के आधार पर करने की योजना बना रहा है| पिछले दो साल से UPSSSC से कोई ख़ास Vacancy देखने को नही मिली है| लेकिन आने वाले चुनावी वर्ष 2022 को लेकर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है| UPSSSC इन सभी Exams के लिए April 2021 में प्रारंभिक परीक्षा और May में मुख्य परीक्षा करवा सकता है| कयास लगाये जा रहे है कि Pre Exam के लिए Registration जनवरी 2021 की शुरुवाती सप्ताह में यह फिर अंतिम सप्ताह से लिए जा सकते है|

जो लोग Upcoming UP Vacancy का इन्तेजार कर रहे थे उनका यह इन्तेजार 2021 में समाप्त हो सकता है| जैसा कि आप जानते है कि विगत तीन वर्षो से UPSSSC की ओर से कोई बड़ी Vacancy देखने को नहीं मिली है| और अक्सर News Paper में Lekhpal Vacancies को समाचार पत्रों के प्रथम मुख्य पेज पर लम्बा-चौड़ा Article हर साल से छपता चला आ रहा है| इस साल आपको Lekhpal Vacancy Notification 2021 आ सकता है| इसी प्रकार Clerks की बात की जाये तो Junior Assistant का भी 2019 में कराये गए Exam का Result नही आ पाया है| और आगे कोई भी Vacancy UPSSSC की ओर से Inter या Graduate युवाओ के लिए कोई भी Government Job नही आई है| 2021 में Junior Assistant का Notification भी आ सकता है|

इसके अलावा हिन्दुस्तान Newspaper के Article के अनुसार लेखपाल, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, क्लर्क, ग्राम्य विकास, परिवार कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, नगर निकाय के पदों को मिलाकर लगभग 50,000 तक Vacancies आ रही है| जिन विद्यार्थियों ने तैयारी करना अभी शुरू न किया हो वे अपनी तैयारी को शुरू करते हुए वर्ष 2021 में Job पा सकते है|

UP Vacancy 2021 Other Deatils 

जिन छात्रों को UP Exam Material या UP GK को लेकर कोई Book को लेकर समस्या आ रही हो तो वे हमारी Website पर जा कर Uttar Pradesh Samanya Gyan को Download कर पढ़ सकते है| आप हमारी Website पर Hindi, Maths, GK, Current Affairs के Book PDF को Download कर Upcoming UP 50000 Vacancy 2021 के लिए तैयारी कर सकते है|

Age Limit- इन सभी UP Vacancy के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए Age 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए| अन्य श्रेणियों में तय रिजर्वेशन के अनुसार Age Limit रहेगी|

Educational Qualification- इन सभी Vacancies के लिए Minimum Educational Qualification 12th Intermediate रहेगी और कुछ Posts के लिए Graduation और कुछ Posts के लिए Technical Diploma के छात्र भी Apply कर सकते है|

Selection Process- इन सभी Upcoming Vacancies के लिए Selection Process की बात की जाये तो UPSSSC इन Exams को कराने जा रही है| इसमें मुख्यतः दो Written Exam होंगे-

PET (Preliminary Eligibility Test)- 

इसमें प्रारंभिक परीक्षा को PET बताया गया है| PET का Full Form है- Preliminary Eligibility Test. इस टेस्ट में गणित, हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग पूछा जायेगा| यह कुल मिलाकर 100 Marks का Exam होगा| इसमें Syllabus अभी नही दिया गया है| इसका Notification आने के बाद इस पर आपको एक Post के रूप में विस्तृत जानकारी दी जाएगी| इसमें पास Candidate को ही Mains Exam देने का मौका मिलेगा| इसलिए PET को पास करना जरुरी है| PET के लिए रजिस्ट्रेशन January 2021 से लिए जा सकते है|

Mains Exam- 

यह एक मुख्य परीक्षा है इसमें गणित , हिंदी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग से प्रश्न पूछे जायेंगे| इस Exam को पास करने के बाद आपका फाइनल Selection हो जायेगा|

दोस्तों यह सभी जानकारी Officially नही है क्योंकि इसका अभी तक Notification नही आया है| लेकिन हम आपको आज के और पहले के News Article को देखते हुए हम आपको जानकारी दे रहे है| Notification आ जाने के बाद आपको विस्तृत जानकारी हम Provide करा सकेंगे|

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !