UP Super TET Hindi PDF Notes Download For UP Sahayak Bharti 2021

0
2501

UP Super TET Hindi PDF Notes Download UP Sahayak Bharti 2021

आज हम आपके लिए Super TET, UP TET, MP TET, CTET UP Sahayak Bharti Hindi PDF Notes Download लेकर आये हैं | बहुत से Bed Students या Deled Students UP Super TET Hindi Study Material PDF के लिए PDF ढूंढ रहे हैं | जो लोग UP Super TET के लिए Hindi PDF Notes की Download लिंक देख रहे हैं, उनके लिए यह पोस्ट बहुत उपयोगी रहने वाली है |

प्रश्‍न 1- जिन शब्दों के अन्त में ‘अ’ आता है, उन्हें क्या कहते है।

उत्‍तर – अकारांत कहते है।

प्रश्‍न 2- हिन्दी वर्ण माला में अयोगवाह वर्ण कौन से है।

उत्‍तर – अं , अ: वर्ण अयोगवाह वर्ण है ।

प्रश्‍न 3 – हंस मे लगा ( ं ) चिन्ह कहलाता है।

उत्‍तर – अनुस्वार

प्रश्‍न 4- चॉद शब्द‍ में लगा ( ँ ) चिन्ह कहलाता है।

उत्‍तर – अनुनासिक ।

प्रश्‍न 5- भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है।

उत्‍तर – वर्ण ।

प्रश्‍न 6- जिन शब्दों में किसी प्रकार का विकार या परिवर्तन नही होता, उसे क्या कहते है।

उत्‍तर – तत्सम ।

प्रश्‍न 7- कार्य के होने का बोध कराने वाले शब्द को क्या् कहते है।

उत्‍तर – क्रिया कहते है।

प्रश्‍न 8- भाषा के शुद्ध रूप का ज्ञान किससे होता है।

उत्‍तर – व्याकरण से होता है।

प्रश्‍न 9- विशेषण जिस शब्द की विशेषता बताते है, उसे क्या कहते है।

उत्‍तर- विशेष्य ।

प्रश्‍न 10- हिन्दी में लिंग का निर्धारण किस से होता है।

उत्‍तर – संज्ञा से ।

प्रश्‍न 11- क्रिया का मूल रूप क्या् कहलाता है।

उत्‍तर – धातु ।

प्रश्‍न 12- सर्वनाम के साथ प्रयुक्त होने वाली विभक्तियॉं होती है।

उत्‍तर – संश्लिष्ट ।

प्रश्‍न 13- हिन्दी में कारक चिन्ह कितने होते है।

उत्‍तर – 8 होते है। जबकि संस्कृत भाषा में कारक चिन्ह 7 होते है।

प्रश्‍न 14- संज्ञा कितने प्रकार की होती है।

उत्‍तर – संज्ञा 5 प्रकार की होती है।

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्वव्यावाचक संज्ञा

प्रश्‍न 15- वे शब्द‍ जो विशेषण की भी विशेषता बतलाते है। उन्हे क्या कहते है।

उत्‍तर – प्रविशेषण ।

प्रश्‍न 16- सर्वनाम किसे कहते है।

उत्‍तर – सर्वनाम वे शब्द कहलाते है। जो संज्ञा के स्थान पर प्रयोग मे लाये जाते है।

जैसे – यह , वह , वे , उनका , इनका , इन्हे आदि

प्रश्‍न 17- सर्वनाम के कितने भेद होते है।

उत्‍तर – सर्वनाम के 6 भेद होते है।

  • पुरूषवाचक सर्वनाम
  • निश्चवयवाचक सर्वनाम
  • अनिश्चायवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नावाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम

प्रश्‍न 18- क्रिया किसे कहते है।

उत्‍तर – जिस शब्द – से किसी काम के करने या होने का बोध हो उसे क्रिया कहते है। जैसे – खाना , हँसना , रोना , बैठना आदि

प्रश्‍न 19- क्रिया मुख्य रूप से कितने प्रकार की होती है।

उत्‍तर – मुख्य रूप से क्रिया 2 प्रकार की होती है।

  • अकर्मक क्रिया
  • सकर्मक क्रिया

प्रश्‍न 20- काल कितने प्रकार के होते है।

उत्‍तर – काल 3 प्रकार के होते है।

  • वर्तमान काल
  • भूतकाल
  • भविष्य काल

प्रश्‍न 21- ‘श’ व्‍यंजन का उच्‍चारण स्‍थान कौन सा है।

उत्‍तर – तालु ।

प्रश्‍न 22- ‘व’ वर्ण का उच्‍चारण स्‍थान कौन सा है ।

उत्‍तर – दन्‍त + ओष्‍ठ ।

प्रश्‍न 23- ‘ड.’ का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है।

उत्‍तर – कण्‍ठ ।

प्रश्‍न 24- ‘क’ वर्ण उच्‍चारण की दृष्टि से क्‍या है।

उत्‍तर – कंठ्य ।

प्रश्‍न 25- वर्ग के द्वितीय व चतुर्थ व्‍यंजन क्‍या कहलाते है।

उत्‍तर – महाप्राण ।

प्रश्‍न 26- ‘ए’ और ‘ऐ’ का उच्‍चारण स्‍थान है।

उत्‍तर – कंठतालु ।

प्रश्‍न 27- ‘घ’ का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है।

उत्‍तर – कंठ ।

प्रश्‍न 28- वर्ण के प्रथम, तृतीय व पंचम वर्ण क्‍या कहलाते है।

उत्‍तर – अल्‍पप्राण ।

प्रश्‍न 29- मात्रा के आधार पर हिन्‍दी स्‍वरों के दो भेद कौन से है।

उत्‍तर – हस्‍व और दीर्घ ।

प्रश्‍न 30- सर्वनाम के साथ प्रयुक्त होने वाली विभक्तियॉ होती है ।

उत्‍तर – संश्लिष्‍ट ।

प्रश्‍न 31- ‘शिक्षक विद्यार्थी को हिन्‍दी पढ़ाते है। वाक्‍य में क्रिया के किस रूप का प्रयोग हुआ है।

उत्‍तर – द्विकर्मक क्रिया ।

प्रश्‍न 32- ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है।

उत्‍तर – उत्‍तम पुरूष ।

प्रश्‍न 33- मानव शब्‍द का विशेषण बनेगा ।

उत्‍तर – मानवीय ।

प्रश्‍न 34- चिडि़या आकाश में उड़ रही है। उस वाक्‍य में उड़ रही क्रिया किस प्रकार की है।

उत्‍तर – अकर्मक ।

प्रश्‍न 35- पशु शब्‍द का विशेषण है।

उत्‍तर – पाशविक ।

प्रश्‍न 36- नेत्री शब्‍द का पुल्लिंग रूप है।

उत्‍तर – नेता ।

प्रश्‍न 37- उत्‍कर्ष का विशेषण क्‍या होगा ।

उत्‍तर – उत्‍कृष्‍ट ।

प्रश्‍न 38- काम का तत्‍सम रूप है।

उत्‍तर – कर्म ।

प्रश्‍न 39- दूध का तत्‍सम रूप क्‍या है।

उत्‍तर – दुग्‍ध ।

प्रश्‍न 40- प वर्ग का उच्‍चारण मुँह के किस भाग से होता है।

उत्‍तर – ओष्‍ठ ।

प्रश्‍न 41- च, छ, ज, झ व्‍यंजन के उच्‍चारण को मुखांगो के व्‍यवहार के आधार पर क्‍या नाम दिया जाता है।

उत्‍तर – तालव्‍य ।

प्रश्‍न 42- मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है।

उत्‍तर – उत्‍तम पुरूष सर्वनाम ।

UP Super TET Hindi Grammar PDF Notes : Live 

 

UP Super TET Hindi PDF Notes For UP Sahayak Bharti 2021 Download :-

UP Super TET Hindi PDF Notes : Click Here 

तो दोस्तों आप Comment Box में आप हमें जरुर बताइयेगा कि आपको UP Super TET Hindi Grammar PDF Download In Hindi : हिद्नी व्याकरण नोट्स कैसी लगी | दोस्तों आशा है आपने SSCHindi.Com द्वारा उपलब्ध कराया UP TET Hindi Grammar Book PDF Download कर लिया होगा , आशा है आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी Study Meterial काफी पसंद आ रहे होंगे | अगर आपने हमारी Website : SSCHindi.Com पर पहली बार Visit किया है तो हम आपको बता दे कि हम यहाँ आपको SSC, Bank, Railway, UPSSSC, IAS, PCS, Navy, Air Force, CDS , NDA आदि जितने भी Government Jobs हैं उनके लिए Study Materials PDF Provide कराते हैं |  अगर आप किसी पुस्तक के Free PDF की तलाश में हैं , या फिर आपके मन में कोई प्रश्न या हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें Comment Box के माध्यम से अवगत जरुर कराये |अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे | और अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें जरुर बताये | SSC Hindi पर एक बार फिर से अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया !!

Download Study Material PDF 

Maths  Click Here
English Click Here
Reasoning Click Here
Geography  Click Here
Hindi Click Here
History Click Here
Polity Click Here

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !