SSC CHSL (10+2) Kya Hai : Puri Jankari

12
9338

        SSC CHSL (10+2) Kya Hai : Puri Jankari

Dosto , आपने पिछली पोस्टों में पढ़ा था कि – SSC Kya Hai और इसकी SSC Ki Taiyari Kaise Kare . इसलिए आज हम थोड़ा और deep जाने वाले हैं क्योंकि SSC काफी सारे Exams जैसे SSC CGL , SSC CHSL, SSC Mts,SSC stenographer , SSC SI Conduct कराता है | इस में हर एक पोस्ट अलग अलग पोस्ट के लिए जानी जाती है , यानि की हर पोस्ट को अपनी एक अलग विशेषता है , तो आज हम जानेंगे की SSC CHSL Kya Hai और मै आपको SSC CHSL के बारे में PURI Jankari देने की कोशिश करूँगा |

SSC CHSL एक ऐसी Job है जिसको पाने के लिए हर अभ्यर्थी बहुत लालायित रहता है | अगर आप उच्च पदों के लिए सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो SSC CHSL इसमें आपके सपनों को साकार करने मदद कर सकती है | वैसे तो SSC CHSL से अच्छी Jobs SSC CGL में हैं , लेकिन SSC CGL का Exam देने के लिए आपके पास ग्रेजुएट की

तो चलिए शुरू करते हैं –

SSC CHSL Ki Puri Jankari –

तो पहले तो हम जानेंगे SSC क्या है , अगर आपने अभी यह पोस्ट न पढ़ी हो तो पहले आप हमारी यह पोस्ट पढ़े तब आपको अच्छे से समझ आएगा की SSC Kya Hai

SSC Chsl एक परीक्षा होती है जिसे पास करके आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको काफी तैयारी करनी होती है , क्योंकि इस Job का क्रेज इतना ज्यादा है कि इसे पाने के लिए लाखो Students हर साल इसका paper देते हैं , और अब यह संख्या हर साल तेजी से बढती जा रही है , लेकिन अगर आपके अंदर मेहनत करने की ताकत और जज्बा है तो आप यह Exam पास कर सकते हैं | SSC Hindi की पूरी Team निरंतर यही प्रयास करती रहती है की , Hindi Medium के Students को हम ज्यादा से ज्यादा हम Information Provide करा पाए |

SSC CHSL , SSC यानी  Staff selection commission द्वारा आयोजित की जाती है। जो Student अपनी 12वीं की परीक्षा Pass कर चुके हैं वे SSC-CHSL  के लिए आवेदन कर सकते हैं।इसके चयन के दो भाग है –

  • लिखित परीक्षा
  • Typing Test

SSC CHSL Exam Kaun Kaun De Sakta hai :

SSC Chsl का दूसरा नाम SSC 10+2 है , अब जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है SSC का Exam वही लोग दे सकते हैं  जो 12 वी पास हो , इसकी और भी सामान्य सी शर्ते हैं उन्हें भी जरुर जाने :

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • भाग्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए ।
  • उसकी उम्र 18 से  27 साल के बीच होनी चाहिए ।

SSC CHSL Ka Written paper Kin Subjects Par Banta Hai :

इसके 4 पार्ट हैं जिन पर आधारित पेपर बनाया जाता है , पूरी जानकारी के लिए आप हमारा Next Article जरुर पढियेगा |

• General Intelligence
• English language
• Quantitative aptitude
• General awareness

दोस्तों आशा है आपको हमारी यह पोस्ट SSC CHSL ki Puri Jankari पसंद आई होगी , Next Article में हम आपको SSC CHSL के Paper Pattern , Salary और SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare इसकी भी जानकारी देंगे |

पढ़ते रहिये SSC Hindi !! 🙂

12 COMMENTS

  1. Sir.!
    SSS c gd ka bhavishy me kabhi bahaali aayegi ki nhi..? Kyoki har saal bharti honi chaahiye, Jo ki 4 saal bitne ko h. or kuchh patta nhi chal rha h. Aise me to ladko ki age v khatm ho jaayegi or sarkar ki satta v. Hamari sarkar yojnaaye to laagu krti h per uspe aml nhi krti. Or online me fake vacancy dikha deti h. To. Berojgaari badhegi ya ghategi aap swam sochiye or vichaar kr . ke hme bataaiye please .. Sir..

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !