SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare : SSC Cgl Kaise Crack Kare

7
3360

SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare : दोस्तों आप सभी लोग बेशब्री से SSC CGL भर्ती रिक्तियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं और आपको जान कर ये खुसी होगी की इसी महीने April के Last तक इसकी Online आवेदन सुरू होगी। आज हम आपको इसके Exams Pattern, Syllabus की जानकारी देंगे। तो अगर आप ये जानना चाहते SSC Cgl Kaise Nikale ,SSC Cgl Kaise Crack Kare या SSC Cgl Kaise Pass Kare तो Article अंत तक ध्यान से पढ़ें।

अगर आपको SSC CGL की पूरी जानकारी नहीं है तो आप हमारा पिछला Article पढ़ सकते है जिसमें हमने आपको SSC CGL से Related सारी जानकारी दी हुई है।

SSC CGL Ki Taiyari Kaise Kare

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की SSC CGL Exams विभिन्न चरणों में लिया जाता है इसकी जानकारी हमने आपको पिछली पोस्ट में दिया है। SSC CGL Tier – 1 Exams Crack करने के लिए हमे Inspiration और बहुत सारा Effort भी लगाना पड़ेगा क्योंकि हर साल बहुत से लोग इसकी तैयारी में लगे रहते हैं उसमें से भी बहुत कम ही लोग इसको निकाल पाते हैं। इसलिए जो पहली बार इस परीक्षा में बैठने जा रहे है उनका होसला भी बना रहना चाहिए। अगर आप कम समय में Exams की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको पिछले Exams में पुछे गए प्रश्नो के आधार पर अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। क्योंकि SSC CGL की Exams Dates भी इसके आवेदन के साथ Release कर दी जाएगी इसकी Website पर। तो आपको इसकी तैयारी अच्छे से सुरू कर देनी चाहिए। मैंने यहाँ नीचे आपको SSC CGL से Related कुछ Important Calendar Share कर रहा हूँ जो आपको SSC Preparation में मदद करेंगे और आप अपना Goal भी सही से बना सकते हैं।

SSC CGL 2018 Calendar

Events Dates
Online registration process will commence from 21-April-2018
Last date to apply 25-May-2018
 SSC CGL tier -1 Exam Date 25.07.2018 to 20.08.2018 (CBE)
SSC CGL tier -1 admit card Download Date Update Soon
SSC CGL tier -1 Result Announcing Date Update Soon
SSC CGL tier -2 Exam Date 27.11.2018 to 30.11.2018
(P-II CBE)
SSC CGL tier -2 admit card Download Date Update Soon
SSC CGL tier -2 result announcement Date Update Soon
SSC CGL tier -3 Examination Date To be notified later (P-III Des)
Date of skill test/interview/computer skill test

SSC CGL Tier – 1 Exams उम्मीद जताई जा रही है की Online ही लिया जाएगा। इसकी परीक्षा 25 July 2018 से 20 August 2018 के बीच होनी है। इसमें कुछ 100 प्रश्न दिये जाएंगे जिसे आपको 75 Minute में Solve करना होगा। कुल अंक 200 होगा और प्रतेक सही उत्तर का 2 अंक मिलेंगे और गलत होने पर 0.50 काट भी लिए जाएंगे।  इस परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पुच्छे जाएंगे। चार खंड 25 प्रश्न का होगा।

चरो विषय इस प्रकार होंगे –

  • General English
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude 
  • General Intelligence & Reasoning 

                     SSC Cgl Kaise Crack Kare

SSC CGL Exams की Preparations से Related जरूरी Tips

  • SSC CGL Tier – 1 Exams की तैयारी सुरू करने से पहले आपको इसकी पूरी Planning कर लेनी चाहिए। इसके syllabus के हिसाब से Planning करने के बाद पूरे Effort के साथ इसकी तैयारी में लग जाएँ। हमेशा ये याद रखें की अगर आपको कम समय में इसकी पूरी तैयारी करनी है तो Smart Work का सहारा लेना होगा यानि की उन्ही प्रश्नो की तैयारी करें जो आ सकते हैं Exams में।
  • जैसा की हम को पता है की बहुत से प्रश्न पिछले Exams में पुच्छे गए प्रश्नो से मेल खाते हैं इसलिए आपको जितना हो सके पिछले साल पुछे गए प्रश्नो को हल करने का अभ्यास करना चाहिए। क्योंकि ये ना सिर्फ आपके Knowledge को बढ़ाएगा बल्कि आपकी तैयारी भी काफी बेहतर होगी और Exams में अच्छे अंक ला पाएंगे।
  • जब आप इसकी तैयारी कर रहें हो तो इस बात का ध्यान अवश्य रखें की आपका ध्यान सिर्फ 1 या 2 Topics पर ही हो। अगर आप एक साथ सभी Topics पर ध्यान देंगे तो आपका मन इधर उधर भागेगा इसलिए Step by Step Topics को Target कर के तैयारी करें।
  • सबसे जरूरी बात ये ध्यान रखना है की आपको अपना Time Management सही रखना होगा। ताकि आप कम समय में बेहतर तैयारी कर पाएँ और ये परीक्षा में बैठने के लिए भी जरूरी है क्योंकि वहाँ पर आपको कम समय में ज्यादा प्रश्न हल करने को मिलेंगे इसलिए आपको कम समय में ज्यादा प्रश्न हल करने का अभ्यास करना चाहिए। आप जितना अपने आप को Timing के हिसाब से ढाल लेंगे उतना आपके लिए SSC CGL Exams को Crack कर पाना आसान हो जाएगा।
  • जब आप Exams में बैठे तो इस बात का आपको ध्यान रहना चाहिए की सही उत्तर के 2 अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर के लिए आपको 0.50 गवाने पड़ेंगे इसलिए हमेशा उनकी प्रश्नो को Solve करे जो आप बिलकुल Sure हो नहीं तो अगर आपने आधे प्रश्न सही और आधे गलत बना दिये तो आपके सारे अंक काट लिए जाएंगे। इसी हिसाब से भी आपको तैयारी पे ध्यान देना है।
  • आपको Reasoning Study Notes का सहारा जरूर लेना चाहिए हम इस Site पर आपके लिए विभिन्न Exams के लिए Study Materials Share करते रहते हैं जो आपको Exams की तैयारी में बहुत मदद कर सकता है इसलिए आप हमारे Site को एक बार अवश्य check कर किया करें।
  • इसके अलावा आप Regular प्रैक्टिस Session में भी बैठ सकते हैं। आजकल तो Online बहुत से Sites आपको Practice Test Session भी लेते हैं जिसमें आप अपने तैयारी को परख सकते हैं।
  • SSC CGL में ज़्यादातर प्रश्न Current Affairs से ही पुच्छा जाता है इसलिए अभी के समय में घट रहे घटनाओं पर अपनी नजर जरूर रखा करें इसके अलावा आपको Current General Knowledge की भी जानकारी रखनी चाहिए। परीक्षा में इस से भी प्रश्न किए जा सकते हैं।

Syllabus of SSC CGL Tier I 2018

SSC CGL Tier I  2018 के लिए इन विषयों के Syllabus नीचे दिये गायें है आप इसके हिसाब से Exams की तैयारी कर सकते हैं।  General Awareness, Reasoning, Quantitative Aptitude and English Language.

Subject Syllabus
General Intelligence and Reasoning Classification, Analogy, Codding-Decoding, Puzzle, Matrix, Word formation, Venn Diagram, Direction and Distance, Blood Relation, Series, Verbal Reasoning, Non-Verbal Reasoning
General Awareness Static General Knowledge, Science, Current Affairs, Sports, Books and Authors, Important Schemes, Portfolios, People in News
Quantitative aptitude Simplification, Interest, Averages, Percentage, Ratio and Proportion, Problem on Ages, Speed Distance and Time, Number System, Mensuration, Data Interpretation, Time and Work, algebra, Trigonometry, Geometry
English Comprehension Reading Comprehension, Fill in the Blanks, Spellings, Phrases and Idioms, One-word Substitution, Sentence Correction, Error Spotting.

दोस्तों हमने आपको यहाँ बताया है की SSC CGL Exam Ki Taiyari Kaise Kare या SSC Exam Ko Crack Kaise करे। हम अपनी Site पर इसकी Study Materials भी Share करेंगे जो आपको परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे। उम्मीद है की आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी। आप सभी से निवेदन है की इस Article को ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि सभी लोंगों को जानकारी मिल सके।

7 COMMENTS

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !