खुशखबरी : RRB Railway Group D के लिए अब ITI जरुरी नहीं
Hy , दोस्तों RRB Railway Group D के लिए जो Eligibility मांगी गयी थी , उसमें अभी कुछ बदलाव (Changes) किये गये हैं , यह सब उन Students की वजह से हुआ है , जिनके पास RRB Railway Group D में आवेदन करने के लिए ITI का डिप्लोमा नहीं था , उन्होंने अपनी मांग को सरकार के सामने रखा , जिसमे छात्रों का यह कहना था कि – पिछले 4 साल से RRB Railway Group D के लिए कोई Vacancy नहीं आई , अब जब Railway ने RRB Railway Group D की Vacancy निकाली हैं तो इसमें ITI का डिप्लोमा माँगा गया है , जो बहुत से अभ्यर्थियों के पास नहीं है , इस सारे प्रकरण पर पीयूष गोयल जी ने अपना ध्यान दिया और कल अपने Twitter Account पर जो उन्होंने Tweet की उसे देखकर सारे Aspirants के चहरे खिल गये | Tweet के Screen Shot हम यहाँ आपसे साझा कर रहे हैं |
RRB Railway Group D में किये गये कुछ खास Changes :
RRB Railway Group D में किये गये कुछ खास Changes कुछ इस प्रकार हैं –
- कक्षा 10, या ITI, या NCVT का प्रमाणपत्र रखने वाले सभी अभ्यर्थी अब RRB Railway Group D (लेवल-1) की परीक्षा के योग्य माने जायेंगे, और वह इन पोस्ट्स के लिये आवेदन कर सकते हैं |
- Piyush Goyal ने दो दिन पहले ही Railway के Group D और C के सभी श्रेणियों के वर्गों के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 2 वर्ष बढ़ा दी है |
- रेलवे भर्ती की परीक्षा 15 भाषाओं में होगी, और उसमे हस्ताक्षर किसी भी भाषा में किये जा सकते हैं |
- रेल मंत्री Piyush Goyal ने यह भी कहा है की – सामन्य श्रेणी के अभ्यर्थी से 500 रूपये और आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी से 250 रूपये फीस ली जा रही है | यदि अभ्यर्थी Railway Exam में बैठते है तो अनारक्षित श्रेणी के बैंक खाते में 400 रूपये और आरक्षित श्रेणी के बैंक खाते में पूरी फीस वापस कर दी जाएगी , लेकिन अगर अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं बैठेगा तो उसे रेलवे एक भी पैसा वापस नहीं करेगा |
thanks for the post