RRB ALP Loco Pilot Salary And Job Profile In Hindi

0
1879

RRB ALP Loco Pilot Salary And Job Profile In Hindi

Hy Friends ,आज मै आपको बताऊँगा कि RRB ALP Loco Pilot में Salary कितनी मिलेगी क्‍योंकि बहुत से बच्‍चों का प्रश्‍न होता है कि इसमें कितनी सैलरी मिलेगी और क्‍या Work होगा कितना Time देना पड़ेगा।

भारतीय रेलवे क्षेत्र में नौकरियां भारत में सबसे सुरक्षित और मांग वाली नौकरियों में से एक है। इस वर्ष रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने RRB ALP Loco Pilot और तकनीशियनों के पद के लिए 60,000+ रिक्तियों के लिए RRB ALP Loco Pilot अधिसूचना जारी की थी ।

RRB ALP Salary : Pay Scale ( 5200- 20200)

इसकी बेसिक सैलरी 19900 रूपये प्रति माह होती है तथा इसमें विभिन्‍न प्रकार के भत्‍ते जुड़ते है जैसे कि –

RRB ALP Salary Monthly 

Basic 19900
DA 1200
HRA 3500
Travel Alloance 800
Night Duty 900
Kilo meter Alloance 4000
Holiday 1000

कुल मिला कर लगभग 31000 से 32000 तक सैलरी बनती है कुछ लोग अफवाह फैलाते है कि इसमें सैलरी 1 लाख रूपये से ऊपर है लेकिन ऐसा नही है Duty Joine करते समय ये लगभग 30 हजार के आस पास सैलरी बनती है इसमें प्रति महीने विभिन्‍न प्रकार के भत्‍तों के अनुसार बढ़ती जाती है 4 से 5 साल के बाद सैलरी 40 हजार से अधिक पहुँच जाती है लेकिन शुरूआत में 30 हजार के आस पास मिलेगी तथा इसमें कुछ सालाना बोनस मिलता है जैसे –

  • Bonus – 18000
  • Dress – 5000
  • Children Education – 2000

भारतीय रेलवे लोकोपायलट में किलो मीटर के हिसाब से गाड़ी चलाने का पैसा मिलता है जितनी किलो मीटर गाड़ी चली होगी उसी हिसाब से पैसा मिलता है शुरूआत में कर्मचारी को एक निश्चित दूरी दी जाती है इसमें  DA  लगभग 5 प्रतिशत का 1200 रूपये के आस पास बनता है इसमें शारीरिक और मा‍नसिक दोनों रूप में कार्य होता है शुरूआत‍ रेल ड्राईवर की माल गाड़ी से होती है। उसके बाद उसको Passenger , Express की अनुमति मिलती है इसमें सैलरी की वृद्धि बहुत तेजी से होती है |

RRB ALP Loco Pilot Job Profile In Hindi

यदि आप RRB ALP Loco Pilot 2018 के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको RRB ALP Loco Pilot की Job Profile, जिम्मेदारियां और कर्तव्यों की जानकारी का पता होना चाहिए। लोको पायलटों के निम्नलिखित आदेश के अलावा RRB ALP Loco Pilot कर्मचारियों का काम निम्न में शामिल है:

  • लोकोमोटिव को ठीक ट्यूनिंग में लोको चालक को सहायता प्रदान करना
  • लोकोमोटिव की मामूली मरम्मत में मदद करना
  • पटरियों में दोषों को समझना और पहचानना
  • अपनी दक्षता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से लोकोमोटिव की जांच करना
  • लोकोमोटिव की रखरखाव, सुरक्षा, सुरक्षा और उत्पादकता के लिए काम करना
  • रेलवे सिग्नल पर नजर रखना

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !