मूल निवास प्रमाण पत्र Form PDF कैसे Download करें ?

0
15422

Mool Niwas Form, मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़, Mool Niwas Certificate PDF Download, Mool Niwas Praman Patra Form PDF Download , Mool Niwas Certificate Download Rajasthan UP Uttarakhand, Mool Niwas Praman Patra PDF Download

Domicile Certificate In Hindi : आज हम आपके लिए मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड करने की निशुल्क लिंक अपने Readers के लिए लेकर आये हैं | जिस प्रकार जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र होता है ठीक उसी प्रकार आपके आप किस राज्य में, किस देश में,  किस नगर में या फिर किस गाँव में रहते हैं इन सभी चीजों को प्रमाणित करने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र होता है | अगर आज आपको किसी भी योजना के लाभान्वित होना है तो आपके पास आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र मैरिज सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड में से किसी एक प्रमाण पत्र की माँग तो की ही जाती है | इन सभी प्रमाण पत्रों के माध्यम से ही सरकार सही लाभार्थी को पहचानती है और उसे योजना का लाभ पहुंचाती है |

मूल निवास प्रमाण पत्र क्या है ?

यह एक प्रकार का प्रमाण पत्र है जो इस बात की पुष्टि करता है कि आप कहाँ रहते हैं | इसमें आपका नाम और आपके पिता का नाम आपकी जन्म तिथि और आपके निवास स्थान का विवरण होता है | मूल निवास प्रमाण पत्र बहुत सी सरकारी नौकरियों के आवेदन में भी लगता है | मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile) की आवश्यकता आपके स्कूल कॉलेज के एडमिशन में भी पड़ती है | मूल निवास प्रमाण पत्र यह भी बताता है कि आप कितने वर्षों से अपने राज्य में रह रहे हैं | ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको तहसील कार्यालय जाकर दस्तावेजों को संलग्न करके आवेदन पत्र जमा करना होता है |

Domicile Certificate के लाभ :-

मूल निवास प्रमाण पत्र के बहुत से लाभ है , जिनमें से कुछ हम आपको नीचे बता रहे हैं :-

  • College और Schools में एडमिशन लेते समय मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है |
  • स्कॉलशिप फॉर्म भरते समय भी Domicile Certificate की आवश्यकता पड़ेगी |
  • कुछ सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरते समय भी निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है |
  • किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरते समय मूल निवास सर्टिफिकेट की जरुरत होती है |
  • राशन कार्ड , वृद्ध पेंशन या फिर विकलांग पेंशन के लिए कई जगह मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है |

अगर आपके पास मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं होता तो आपको ऊपर दिए गए फॉर्म भरते समय इसकी कमी महसूस होती है | इस पोस्ट के जरिये हम आपको मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ उपलब्ध कराने वाले हैं जिसकी मदद से आप इस फॉर्म को भर पायेंगे |

मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे भरें ?

हर राज्य के लिये मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म अलग अलग निर्धारित किया गया है , लेकिन सभी आवेदन फॉर्म में सामान्य जानकारियों का विवरण का ब्यौरा ही माँगा जाता है | जैसे कि – आवेदक का नाम, आवेदक के पति या पिता का नाम, नागरिकता, पता, निकट थाने का पता, जन्म स्थान, जिले में कितने वर्षों से रह रहे है, अचल सम्पत्ति का विवरण , शैक्षिक योग्यता का विवरण आदि जानकरी पूछी जाती है |

हम आपको यह भी बता रहे हैं सरकारी फॉर्म भरते समय सभी सही सही जानकारियों का विवरण ही दे , गलत जानकारी उपलब्ध कराने से आपके विरुद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है | इसलिए फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक ढंग से ही भरें |

मूल निवास प्रमाण पत्र Form PDF कैसे Download करें ?

जैसा कि हमने आपको बताया कि Mool Niwas Certificate या Praman Patra PDF Form हर राज्य जैसे – उत्तर प्रदेश(UP), मध्य प्रदेश (MP), राजस्थान आदि के लिए अलग अलग होता है , हम आपको यहाँ कुछ राज्यों का Mool Niwas Praman Patra PDF Download करने के लिए लिंक नीचे उपलब्ध करा रहे हैं |

Mool Niwas Praman Patra Form Download Pdf Rajasthan

Mool Niwas Praman Patra Form Download Pdf For Uttar Pradesh [UP], Madhya Pradesh[MP], Bihar

आप ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं | Download करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें , प्रिंट आउट निकालने के बाद आप फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भर लें | फॉर्म भरने के बाद इसे तहसील कचहरी में जाकर इसे प्रमाणित करा लें |

Mul Praman Patra Application Form In Hindi :

Domicile Certificate Download करने के लिए हमने आपकी सहायता के Uttar Pradesh [UP], Madhya Pradesh[MP], Bihar, Rajasthan राज्यों के Forms के Download लिंक ऊपर उपलब्ध कराएँ हैं , जिनको भरने के बारें में क्या विवरण चाहिए इसकी भी जानकारी आप ऊपर पोस्ट को पढ़कर जान सकते हैं | हमारी योजना हिंदी की पूरी Team , आप सभी Readers के लिए लगातार आपकी मदद के लिए तैयार रहती है | हमने आपको ऊपर मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म हिंदी में ही उपलब्ध कराया है , ताकि कोई भी इसे आसानी से भर सके |

धन्यवाद !

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !