Meghalaya Police Constable Recruitment 2019 : Apply Online

1
582
Meghalaya Police Recruitment 2019, Meghalaya Police Constable Recruitment 2019,  Meghalaya Constable Recruitment in 2019, How to Apply for Meghalaya Police 1015 Constable Recruitment 2019, Apply Online for Meghalaya Police 1015 Constable Recruitment 2019, What is the Fee of Meghalaya Police 1015 Constable Recruitment 2019, Age Limit of Meghalaya Police 1015 Constable Recruitment 2019, How to Apply for Meghalaya Police 1015 Constable Recruitment 2019, मेघालय पुलिस में भर्तिया, मेघालय में कांस्टेबल पद के लिए भर्तिया

Meghalaya Police 1015 Constable Recruitment 2019

अगर आप मेघालय में रहते हैं और पुलिस की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो शायद आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर आ चुका है। हाल ही में इस बात की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि मेघालय पुलिस 1015 लोगों को कांस्टेबल नौकरी देने के लिए तैयार है। अगर आप मेघालय के पुलिस डिपार्टमेंट में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो कमर कस लीजिये। इस पोस्ट में आपको अच्छी तनख्वाह से लेकर अच्छी इज्जत तक सब कुछ मिलेगा। आज के इस पोस्ट में हम आपको Meghalaya Police 1015 Constable Recruitment 2019 की पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Important Dates Meghalaya Police Constable Recruitment

Application Start होने की Date : 12 November 2019
Application Submission की Last Date : 14 December 2019
Application Fee Submission की Last Date :14 December 2019

Meghalaya Police Constable Recruitment in 2019

मेघालय के पुलिस डिपार्टमेंट में कॉन्स्टेबल पद के लिए निकली हुई भर्तियों की संख्या 1015 है। निकली हुई भर्तियों में SF10 Group, AB/UB Group, Followers (AB/SF) के पद हैं। इसमे पुरुषों व महिलाओ दोनों के लिए ही भर्तिया निकली हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :
SF10 ग्रुप के लिए निकली भर्तियों के पदों की जानकारी :
AB SI (पुरुष) : 03 पद
Commando (पुरुष) : 98 पद
Commando (स्त्री) : 41 पद
Signal Operator (दोनों के लिए) : 05 पद

AB/UB ग्रुप के लिए निकली भर्तियो की पदों की जानकारी :

UB SI : 41 पद
UB Constable : 268 पद
MPRO Operator
Fireman : 37 पद
Driver Fireman (केवल पुरुष) : 25 पद
AB/BN Constable : 883 पद
Driver Constable : 19 पद

Follower (AB/SF) ग्रुप के लिए निकली भारतीयों के पदों की जानकारी :

Followers (पुरुष) : 64
Followers (स्त्री) : 64
Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment Age Limit
अगर आप Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment में आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए कम से कम आपकी उम्र 18 साल और UB SI (Male & Female) & SF-10 AB SI (Male) के लिए 21 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 21 वर्ष और Follower (Male) (AB/UB Group & SF 10 Group) और UB SI (Male & Female) & SF-10 AB SI (Male) के लिए 27 वर्ष हैं। SC और ST वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गयी हैं।

Education Qualification for Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment  :

Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment के विभिन्न पदो के लुए विभिन्न Education Qualification निर्धारित की गयी हैं।
UB SI (Male & Female) & SF-10 AB SI (Male) : किसी भी Steam में Graduate होना अनिवार्य हैं।
Unarmed Branch Constable/ Fireman/ Driver FM (Male)/ MPRO Operator & Signal Operators (SF 10) : इसके लिए 10+2 पास होना अनिवार्य हैं।
Armed Branch Constable/ Battalion Constable, Driver Constable (Male) : इन पदो को प्राप्त करने के लिए आपका 9वीं पास होना जरूरी हैं।
Commando /Constable Operator (Male & Female) : इन पदों को प्राप्त करने के लिए आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन कम से कम 10th Passed होनी चाहिए।
Follower (Male) (AB/UB Group & SF 10 Group) : अगर आप 5वीं पास हो तब भी आप Follower Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हो।
Note : Driver की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले के पास HMV/LMV driving license होना चाहिए।

Physical Qualification for Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment 

पुलिस के जॉब के लिए फिजिकली भी अच्छी कंडीशन में रहना आवश्यक होता है। Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment के लिए विभिन्न पदों के लिए विभिन्न में फिजिकल क्वालीफिकेशन सेट की गई हैं।
Male (SC/ST including Other Tribes of Meghalaya) के लिए 157cm की Height जरूरी हैं। Male (Open/Gen) के लिए 162 cm की Height निर्धारित की गयी हैं। Female (SC/ST including Other tribes of Meghalaya) के लिए 152 cm की Height निर्धारित की गयी हैं। Female (Open/Gen) के लीये 157 Cm की Height होना जरूरी हैं।
Note : इस Recruitment में Chest और Weight की कोई Measurement नहीं हैं।

Application Fee for Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment

मेघालय के पुलिस डिपार्टमेंट की इस रिक्रूटमेंट के लिए ₹50 की फॉर्म फीस निर्धारित की गई हैं। इसके लिए आप EGRAS, E-Challan के जरिये किसी भी नेशनल बैंक से Pay कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी ऑनलाइन तरीके से से यानी कि नेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

How to Apply for Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment

मेघालय के पुलिस डिपार्टमेंट की 2019 कांस्टेबल रिक्रूटमेंट के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको www.megpolice.gov.in पर जाकर डायरेक्ट Apply करना होगा। इसके अलावा अन्य किसी तरीके से आप Apply नही कर पाएंगे।

What is the Selection Process of Meghalaya Police Constable 2019 Recruitment

मेघालय के पुलिस डिपार्टमेंट की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के बाद आपका सिलेक्शन 3 Step में होगा।
Step 1. Written Exam
Step 2. Physical Efficiency Test
Step 3. Interview
मित्रो, आज के इस पोस्ट में हमने आपको Meghalaya Police 1015 Constable Recruitment 2019 के बारे में सभी जरूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है लेकिन अगर आप कभी भी कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। SSCHindi पर हम सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी सबसे पहले लाने की कोशिश करते हैं अतः हमारे साथ जुड़े रहे।

1 COMMENT

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !