Contents
MBA Kya Hai ? MBA Kaise Kare : Puri Jankari
मै Vijay Panara जी एक Famous Tech Hindi Blog – Panara Info के Owner हैं , आज आप सभी उनकी द्वारा दी गयी Post को पढेंगे आशा है आपको यह पोस्ट काफी पसंद आएगी |
Hello दोस्तो SSCHINDI Team को मै Thank you कहना चाहूंगा क्यू की इतने अच्छे हिंदी Blog पर मेरा Guest Post Publish किया | मै Vijay Panara एक Hindi Technology Blog का Owner हू, ओर आज मैंने SscHindi.com site को अपना Guest Post Send किया है, जिन मे MBA क्या है ? कैसे MBA कर सकते इस के बारे मे मैंने सारे सवालों को Cover कर के पोस्ट लिखा है,
क्या आप को पता है MBA क्या है ? ओर MBA कैसे कर सकते हैं, अगर नहीं तो आज की पोस्ट आप के लिए उपयोगी होने वाली है, आज भी कही सारे Students है जो Graduation हो कर 15, 000 पगार पर अपनी Life Run कर रहे हैं, तो इस को भी बेरोजगार कहेंना गलत नहीं होगा,
कही ना कही आप ने सुना होगा MBA कर ले भाई Life Set हो जाएगी, But दोस्तो MBA करना उतना आसान नहीं है, जिन मे बहुत महेनत लगती है, ओर एक बार आप ने MBA कर लिया तो आप की जिन्दगी बदल जाएगी, ये मै यकीन के साथ कहे सकता हूं, तो आए देखते हैं MBA क्या है ऑर MBA कैसे करे ?
MBA क्या है ? Meaning Of MBA
दोस्तो MBA एक Business Related Course है, ईन का Full Name Master Of Business Administration, है, Other Course की तरह ये भी 4 semester यानी 2 Years का कोर्स है, इस के बाद हमे MBA डीग्री प्राप्त होती है,
MBA Course मे Busines के बारे में training दिया जाता है, जिन में कुछ भी हो सकता है जैसे Marketing skill, Business strategy, Busines management, ओर Busines Skill, Etc, Topics पर ग्यान दिया जाता है, ओर ऐसी Position भी आती है जिन मे आप को Team के साथ काम करना होता है,
MBA करने के लिए आप के पास Highest University मे Minimum 50% के साथ Graduation पास किया होना जरूरी है, इस के बाद MBA के लिए Approval मिलेगा, मे उम्मीद करता हू आप समझ गए होंगे कि MBA क्या है
MBA करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, क्या क्या होनी चाहिए –
दोस्तो MBA एडमिशन लेने के लिए आप को पास graduate होना जरूरी है, मतलब किसी मान्यता प्राप्त University मे Minimum 50% से पास होना जरूरी है, ओर कही MBA University है जो आप से किसी Company मे एक दो चाल का experience भी मांगा जाता है
MBA करने के लिए India मे कुछ ऐसी Exam है जिन मे पास होना जरूरी है जैसे, CAT, GMAT, NMAT, CMAT, XAT, MAT, इस मे से किसी एक Exam में अच्छा मार्क के साथ पास होना जरूरी है, तभी आप को एक अच्छी MBA University में जॉब मिलेगा,
MBA के बाद कोन कोन सी Job मिल सकता है
जाहिर बात है इतना कुछ करने के बाद हम को कोन कोन सी job मिल सकता है, ताकि हम अच्छी जगहों पर नौकरी कर सके तो आप को बताता हूँ, आप को ऐसे ऐसे job मिलेंगे जिन के पगार लेवल बहुत Highest होता है,
1) E- Business
2) IT Manager
3) Financial Manager
4) Information System Management
5) Data analytics
6) Investment Banking
7) Banking & Finance
8) Entrepreneurship
9) Finance and economics
10) Marketing Management
मेरे ख्याल से MBA करने के बाद हर job हमारे पास होती है, ओर बहुत सी private company है, जो MBA Complete करने वाले स्टूडेंट्स को Job offer करती है ओर यकीन मानिए दोस्तो ईन का starting पगार 2 लाख से 5 लाख तक होता है,
India मे MBA कहा से करे Top MBA Colleges In India,
1) Indian Institute of Management, Ahmedabad
2) Indian Institute of Management Calcutta
3) Indian Institute of Management Lucknow
4) Faculty of Management Studies, University of Delhi
5) Management Development Institute, Gurgaon
6) Indian Institute of Management Bangalore
7) XLRI – Xavier School of Management, Jamshedpur
8) Indian Institute of Management Indore
9) National Institute of Industrial Engineering, Mumbai
10) Vinod Gupta School of Management, Indian Institute of Technology, Kharagpur
ईन के सिवा भी बहुत से Colleges है जो MBA करवाते हैं, मैंने जो ऊपर MBA college List बताया है ये सारे Government’s College है, ताकि आप को government मान्यता डिग्री प्राप्त होगी,
क्या हम 12th के बाद MBA कर सकते हैं ?
ये सवाल कही students के मन में होगा तो दोस्तो आप 12th के बाद भी MBA कर सकते but ये 5 Year’s का course होगा जिन में, 3 चाल BBA करना होगा ओर 2 चाल MBA करना होगा, बीच में Extra exam भी Complete करने होगे,
अगर आप 5 चाल तक सख्त परिश्रम कर सकते हैं तो MBA कर सकते हैं ओर अपनी लाइफ Set कर सकते हैं, बहुत ही अच्छा courses है ओर Job मिलने के रास्ते भी बहुत सारे है,
लोगो को help करने की sschindi.com पर मेरी ये छोटी सी कोशिश आप को कैसी लगी ये हमारे साथ comment कर के शेयर करे, ताकि हम आप को कुछ नया प्रदान कर सके, ओर MBA क्या है ऑर MBA कैसे करे, हमारी ये पोस्ट से ले कर कोई सवाल, या सुझाव है तो comment कर के हमारे साथ शेयर करे, मे ईन को सुलझाने की कोशिश करूंगा ओर हो सके उतना Help करूंगा |
Very good information
sir kya aap bta sakte hai ki govrnment university se kya fees hogi
aur private krne ke liye kya fees deni padegi
yes really help me this post
ya really help me this post
thanks for this info.