Lucent Ecology And Environment PDF In Hindi Download

0
8636

Lucent Ecology And Environment PDF In Hindi Download

Hy Guys आज हम आपके लिए Lucent Publication से Ecology And Environment PDF Hindi Langauage में लेकर आये हैं | हमसे Himanshi Mishra नाम से Environment Lucent Book PDF के लिए Request आई थी , इसलिए आज हम आप सभी Students के लिए Paryavaran Aur Paristhitiki PDF लेकर आये हैं |

Shankar IAS Environment 7th Edition PDF in Hindi/English

जैसा आप सभी पहले से ही पता है सम्पूर्ण Internet पर Hindi में सभी विषयों और सभी Books के लिए हमारी SSC Hindi की पूरी Team आप सभी एक से बढ़कर एक PDF आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराती है, इसलिए अगर आपके मन में भी किसी भी विषय से सम्बन्धित किसी भी Book PDF की आवश्कता है तो आप SSCHindi.com पर ही Search करके अपना विषय देख सकते हैं | अगर आपको आपका Study Material हमारी वेबसाइट पर नहीं मिलता तो आप Comment Box के जरिये अपने Book PDF की Demand कर सकते हैं |

आज हम आप सभी UPSC IAS/PCS BA 1st 2nd 3rd या किसी भी किसी अन्य Exam की तैयारी में लगे हुए Students के लिए environment and ecology arihant pdf लेकर आये हैं | पर्यावरण और पारिस्थितकी के लिए हिंदी में नोट्स ढूँढने वालों के लिए आज की हमारी पोस्ट से काफी फायदा पहंचने वाला है | फिलहाल Lucent ने Ecology And Environment Pdf In English में भी छात्रों की सुविधा के लिए बनाया है जिसे हम आपको अगली पोस्ट में उपलब्ध कराएँगे |

Ecology And Environment PDF : पर्यावरण और पारिस्थितकी

पृथ्वी के उद्भव के बहुत बार में पर्यावरण का निर्माण हुआ। इसके निर्माण की प्रक्रिया निताना मन्द गति से आना सक्रिय रही। अनेक भौतिक एवं अभौतिक तत्वों का निर्माण तथा इनके मध्य उत्पन्न सम्बन्ध से पर्यावरण धीरे-धीरे मूर्त रूप धारण करता गया। वायुमंडल का निर्माण एवं इसकी पटनायें पर्यावरण के निर्माण एवं विकास में निरन्तर सहयोग देती रही कालान्तर में नल पर एक भौतिक पर्यावरण व निर्माण हो गया। इस पर्यावरण के मध्य मानव जैसा एक विशिष्ट प्राणी उत्पन्न हुआ। वहीं एक ऐसा प्राणी है जो चिन्तन, कृतित्व एवं व्यक्तित्व से परिपूर्ण है। वह अपने तथा समस्त जैविक-अजैविक संघटकों के विषयों में सोच सकता है। पर्यावरण के उपादानों का उपयोग एवं उनकी सुरक्षा कर सकता ।  पर्यावरण ने मानव को बहुत कुछ दिया है जिसमें एक उत्कृष्ट मानव-संस्कृति उद्भूत हुई हैं। परन्तु मानव स्वार्थ से अन्य होकर पर्यावरण के विनाश में संलग्न हैं। पृथ्वी का उद्भव, उसका शौसलन, वायुमंडल का निर्माण, वनस्पति एव जीवों को उत्पत्ति आदि कालान्तर की सक्रिय प्रक्रिया में पर्यावरण का निर्माण हुआ। प्रारम्भ में पर्यावरण नितान्त निल धार धीरे-धीरे नयन एवं मौलिक होता गया, अनेक प्राकृतिक नियम पर्यावरण में संचालित होने लगे। सभी ने परस्पर सम्बद्ध होकर पर्यावरण को मौलिक स्वरूप प्रदान किया।

पर्यावरण

यह यहाँ पर केवल अल्ट्रावायलेट, दृश्य, लगभग अवरक्त किरणें (300 से 2500 एन.एम) और रेडियों तरंगो को ही प्रसारित होने देता है। जबकि 300 एनएम से कम की अल्ट्रावायलेट किरणों को अवशोषित कर लेता है जो समस्त जीवित जीव को हानि पहुँचा सकती है।

वायुमण्डल, नाइट्रोजन और ऑक्सीजन से बना है कुछ गैस जैसे-आर्गन कार्बन डाईआक्साइड और संकेतिक गैसें।

जलमण्डल

जलमण्डल में सभी प्रकार के जल संसाधनों को शामिल करते है जैसे महासागर, सागर, झीलें, नदियाँ, जलाशय, ध्रुवीय बर्फ, हिमानी और धरातलीय जल।

पृथ्वी के पानी का 97% महासागरों में। . 2% पानी हिमनदों और ध्रुवीय क्षेत्रों में है।

केवल 1% पानी नदियों और झीलों और धरातलीय पानी मानव के उपयोग के लिए उपयुक्त है।

स्थलमण्डल

यह पृथ्वी के तीन मुख्य पत्तों में सबसे बाहरी पर्त है जिसमें पृथ्वी के दूसरे भाग मेण्टल के बाहरी भाग और पृथ्वी के उपरी परत क्रस्ट को सम्मिलित करते है। यह खनिजों का स्रोत तथा जीवों, प्राणियों, वायु और जल आदि इसी से सम्बन्ध रखते है।

जैवमण्डल

जीवमण्डल रहने वाले जीवों के स्थानों को इंगित करता है।

तथा इसके पर्यावरण के साथ जैसे स्थलमण्डल, वायुमण्डल, जलमण्डल के साथ अन्त:क्रिया को दर्शाता है।

पर्यावरण अध्ययन में मानव तथा प्रकृति का पारस्परिक सम्बन्धों एवं अन्त क्रिया का भी अध्ययन प्रमुखता से किया जाता है। पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति बहु-विषयक होने के कारण ये समस्या अध्ययन वैज्ञानिक तथा मानविकी के दृष्टिकोणों से किये जाते हैं। पर्यावरण अध्ययन के विषय क्षेत्र का निरन्तर विकास हो रहा है और आज इसका अध्ययन कई मानवीय विषयों के साथ-साथ शुद्ध विज्ञानी विषयों को भी आच्छादित कर रहा है। जैसे-वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान आदि। इस प्रकार हम देख सकते है कि वर्तमान में पर्यावरण का अध्ययन क्षेत्र काफी वृहद रूप में फैल चुका है।

Lucent Publication Ecology And Environment PDF in hindi : Preview :-

 

Lucent Ecology And Environment PDF in Hindi

Lucent Ecology And Environment PDF In Hindi : Click Here

तो दोस्तों आप Comment Box में आप हमें जरुर बताइयेगा कि आपको Lucent Ecology And Environment PDF In Hindi Download कैसे लगे | दोस्तों आशा है आपने SSCHindi.Com द्वारा उपलब्ध कराया Ecology And Environment PDF In Hindi Download कर लिया होगा , आशा है आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी Study Meterial काफी पसंद आ रहे होंगे | अगर आपने हमारी Website : SSCHindi.Com पर पहली बार Visit किया है तो हम आपको बता दे कि हम यहाँ आपको SSC, Bank, Railway, UPSSSC, IAS, PCS, Navy, Air Force, CDS , NDA आदि जितने भी Government Jobs हैं उनके लिए Study Materials PDF Provide कराते हैं |  अगर आप किसी पुस्तक के Free PDF की तलाश में हैं , या फिर आपके मन में कोई प्रश्न या हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें Comment Box के माध्यम से अवगत जरुर कराये |अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे | और अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें जरुर बताये | SSC Hindi पर एक बार फिर से अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया !!

Download Study Material PDF 

Maths  Click Here
English Click Here
Reasoning Click Here
Geography  Click Here
Hindi Click Here
History Click Here
Polity Click Here

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !