लोदी वंश (1451-1526 ई०) : स्‍थापना,प्रथम अफगान शासक,गाजी की उपाधि,पानीपत का प्रथम युद्ध

1
2255

लोदी वंश (1451-1526 ई०) : स्‍थापना,प्रथम अफगान शासक,गाजी की उपाधि,पानीपत का प्रथम युद्ध : दोस्तों , आज हम Notes In Hindi Series में आपके लिए लेकर आये हैं वैदिक सभ्‍यता से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान ! Arbian History In Hindi बहुत से Questions Competitive Exams में पूछे जाते हैं , यह एक बहुत ही विशेष Part आता है हमारे Gs का | तो आज हम पढेंगे लोदी वंश की स्‍थापना,लोदी वंश,प्रथम अफगान शासक,गाजी की उपाधि,पानीपत का प्रथम युद्ध के बारे में !

  • लोदी वंश की स्‍थापना बहलोल लोदी (1451-1526 ई०) ने किया।
  • बहलोल लोदी दिल्‍ली में प्रथम अफगान शासक था।
  • 19 अप्रैल 1451 ई० को बहलोल लोदी बहलोल शाह गाजी की उपाधि धारण करके दिल्‍ली का सुल्‍तान बना, वह अपने सरदारों को मकसद-ए-आली कहकर पुकारता था।
  • बहलोल लोदी ने बहलोल सिक्‍के का प्रचलन किया।
  • 1489 ई० में बहलोल लोदी की मृत्‍यु हो गयी।
  • ब‍हलोल लोदी का पुत्र निजाम खाँ 17 जुलाई, 1489 ई० में सुल्‍तान सिकन्‍दर शाह लोदी के नाम से सिंहासन पर बैठा।
  • सिकन्‍दर लोदी ने 1504 ई० में आगरा शहर की नींव डाली थी तथा इसे अपने नयी राजधानी बनाया।
  • सिकन्‍दर लोदी ने भूमि माप के लिए सिकन्‍दरी गज का प्रचलन करवाया।
  • सिकन्‍दर लोदी (1489-1517 ई०) गुलरूखी के उपनाम से कविताएँ लिखता था।
  • सिकन्‍दर लोदी ने मुसलमानों द्वारा ताजिया निकालने तथा मुस्लिम स्त्रियों द्वारा पीरों एवं सन्‍तों की मजार पर जाने की प्रतिबंधित कर दिया।
  • सिकन्‍दर लोदी ने संस्‍कृत के ग्रन्‍थ आयुर्वेद का फरंहग-ए-सिकन्‍दरी के नाम से फारसी में अनुवाद करवाया।
  • सिकन्‍दर लोदी ने नगरकोट के ज्‍वालामुखी मन्दिर की मूर्ति को तोड़कर उसके टुकड़ों को कसाइयों को मांस तौलने के लिए दे दिया था।
  • 21 नवम्‍बर , 1517 ई० को सुल्‍तान सिकन्‍दर शाह लोदी की मृत्‍यु हो गयी।
  • सिकन्‍दर लोदी के मृत्‍यु के बाद 22 नवम्‍बर 1217 ई० को उसका पुत्र इब्राहिम इब्राहिम शाह लोदी के नाम से गद्दी पर बैठा।
  • इब्राहिम लोदी के शासनकाल की महत्‍वपूर्ण घटना पानीपत का प्रथम युद्ध (1526 ई०) थी।
  • बाबर ने इब्राहिम लोदी को पराजित करके दिल्‍ली और आगरा पर अधिकार करके मुगल वंश की नींव डाली।
  • बाबर को भारत पर आक्रमण के लिए निमन्‍त्रण पंजाब के शासक दौलत खाँ लोदी एवं इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खाँ ने दिया था।

दोस्तों आशा है यह Article लोदी वंश (1451-1526 ई०) : स्‍थापना,प्रथम अफगान शासक,गाजी की उपाधि,पानीपत का प्रथम युद्ध आपकी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में काफी मदद करेगा , ऐसे ही Articles पढ़ने के लिए जुड़े रहे : SSC Hindi के साथ !!

1 COMMENT

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !