खिलजी वंश (1290-1320 ई०) : Khilji Vansh In Hindi

0
3437

Khilji Vans Notes In Hindi : Hy Students, आज हम आपके लिए Maurya Dynasty के One Liner Notes हम आज आपके लिए खिलजी वंश का इतिहास Hindi में लेकर आये हैं | आप हमारी websites SSC Hindi में Notes In Hindi Series में जाकर Hindi में History के सभी Topics को Cover कर सकते हैं | UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, IAS की तैयारी में जुटे Students को Khilji Dynasty In Hindi जरुर देखना चाहिए |

खिलजी वंश (1290-1320 ई०)

  • 13 जून 1290 ई० को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी (1290-96 ई०) ने खिलजी वंश की स्‍थापना किलोखरी में की।
  • जलालुद्दीन की हत्‍या 1296 ई० में उसके भतीजा एवं दामाद अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा-मानिकपुर (इलाहाबद)  में कर दी।
  • अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ई०) 22 अक्‍टूबर, 1296 ई० में दिल्‍ली का सुल्‍तान बना।
  • अलाउद्दीन के बचपन का नाम अली या गुशस्‍प था।
  • अलाउद्दीन का राज्‍यारोहण दिल्‍ली में स्थित बलबन के लाल महल में हुआ।
  • अलाउद्दीन ने सिकन्‍दर सानी की उपाधि धारण की।
  • अलाउद्दीन ने गुजरात, जैसलमेर, रणथम्‍भौर, चितौड़, मालवा, उज्‍जैन, धारानगरी, चन्‍देरी, सिवाना तथा जालौर पर विजय प्राप्‍त की।
  • अलाउद्दीन प्रथम मुस्लिम सुल्‍तान था, जिसने दक्षिण भारत पर आक्रमण किया और उसे अपने अधीन कर लिया।
  • दक्षिण भारत के विजय श्रेय अलाउद्दीन के सेनानायक मलिक काफूर को दिया जाता है।
  • मलिक काफूर हजारदीनारी भी कहा जाता है।
  • अलाउद्दीन की नीतियों में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण उसकी बाजार नियन्‍त्रण की नीति थी।
  • अलाउद्दीन की नीतियों में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण उसकी बाजार नियन्‍त्रण की नीति थी।
  • अलाउद्दीन ने भू-राजस्‍व की दर को बढ़ाकर उपज का ½ भाग कर दिया।
  • राजत्‍व का दैवी सिद्धान्‍त प्रतिपादित करने वाला शासक अलाउद्दीन था।
  • अलाउद्दीन खिलजी ने अपने शासनकाल में दो नया कर चराई (दुधारू पशुओं पर)पर एवं गढ़ी  (घरों एवं झोपड़ी पर) लगाया।
  • अलाउद्दीन खिलजीने सेना को नगद वेतन देने एवं स्‍थायी सेना रखने की प्रथा चलाई।
  • अलाउद्दीन खिलजी ने घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिाने की प्रथा की शुरूआत की।
  • अलाउद्दीन ने इक्‍ता, इनमा, मिल्‍क तथा वक्‍फ भूमि को खालसा (राजकीय) भूमि में परिवर्तित कर दिया।
  • अलाउद्दीन के शासनकाल में गैर-मुस्लिमों से जजिया कर और मुस्लिमों से जकात कर वसूला जाता था।
  • उसके दरबार में प्रमुख विद्वान अमीर खुसरों और हसन देहलवी थे।
  • अलाउद्दीन खिलजी की मृत्‍यु 5 जनवरी 1316 ई० हो गयी।
  • अलाउद्दीन की मृत्‍यु के बाद ‘मलिक काफूर’ ने साजिश करके नाबालिग उमर खाँ को सुल्‍तान बना दिया।
  • मलिक काफूर ने अलाउद्दीन के पुत्रों को बन्‍दी बनाकर अंधा करवा दिया और शासन करने लगा।
  • मुबारक खिलजी ने 11 फरवीर,1316 ई० को मलिक काफूर की हत्‍या कर दी।
  • कुतुबुद्दीन मुबारक शाह खिलजी (1316-20 ई०) सुल्‍तान अलाउद्दीन खिलजी का पुत्र था।
  • मुबारक शाह खिलजी 5 जनवरी 1316 ई० को दिल्‍ली की गद्दी पर बैठा, वह एक भ्रष्‍ट शासक था।
  • मुबारक के बजीर खुशरो शाह ने 15 अप्रैल 1320 ई० को उसकी हत्‍या कर दी।

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !