IPS Full Form In Hindi : IPS क्या होता है? IPS Eligibilty, IPS Age,IPS Meaning In Hindi

1
886

नमस्कार दोस्तों! आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि IPS क्या होता है (What is IPS) और IPS का Full Form क्या होता है? (IPS Full Form in hindi) और साथ में यह भी जानेंगे कि IPS Eligibilty, IPS Age,IPS Meaning In Hindi, IPS के एग्जाम की तैयारी आप कैसे कर सकते हैं? तथा साथ में यह भी जानेंगे कि IPS बनने बनने के लिए आपकी योग्यता क्या क्या होनी चाहिए? तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें|

IPS Full Form :-

Hy Guyz , IPS का Full Form बहुत से Exams में पूछा जाता है , IPS की Full Form English में क्या है, IPS Full Form In Hindi क्या होती है ? तो हम बता दे कि IPS का पूरा नाम Indian Police Service है |

Indian Police Service

IPS Full Form in Hindi (IPS का Full Form हिंदी में) :-

भारतीय पुलिस सेवा

IPS क्या होता है (What is IPS)?

IPS यानी कि भारतीय पुलिस सेवा जिन्हें साधारण भाषा में भारतीय पुलिस में कहते हैं यह अखिल भारतीय सेवा का एक अंग है, जो कि समाज में न्याय व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यरत है| भारतीय पुलिस सेवा IPS के दो अंग है:

  1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
  2. भारतीय वन सेवा (IFS)

IPS यानी भारतीय पुलिस सेवा की स्थापना सन 1948 में की गई थी IPS गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है

IPS बनने के लिए योग्यताएं (Qualifications)

IPS की परीक्षा देने के लिए अभ्यार्थी में कुछ योग्यताएं होनी चाहिए, नीचे लिखा गया है:

राष्ट्रीयता(Nationality)

यदि आप IPS की परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आप की नागरिकता भारतीय होना चाहिए, और यदि पड़ोसी देश नेपाल या भूटान के अभ्यार्थी भी आवेदन करना चाहते हैं तो वह आवेदन कर सकते हैं|

आयु सीमा(Age limit)

  • सामान्य वर्ग (General Category)

सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 30 वर्ष होती है, और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी सिर्फ 4 बार ही IPS के परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है|

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए IPS के परीक्षा में शामिल होने का आयु सीमा 33 वर्ष है, और OBC अभ्यार्थी IPS के परीक्षा में कुल 7 बार भाग ले सकता है|

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST)

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए IPS प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आयु सीमा 35 वर्ष है और अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थी चाहे जितनी बार-उतनी बार IPS की परीक्षा में शामिल हो सकता है|

शारीरिक योग्यताएं(Physical Abilities)

  • लंबाई(Height)

यदि आप IPS की परीक्षा में शामिल होते हैं, और लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आपकी शारीरिक योग्यता के आधार पर आप का का चयन किया जाता है| IPS के लिए पुरुषों की लंबाई 165 सेंटीमीटर से ज्यादा तथा वहीं पर SC/ST पुरुषों की लंबाई 160 सेंटीमीटर होता है तथा महिलाओं की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए, sc-st महिलाओं की लंबाई 160 सेंटीमीटर है|

  • छाती(Chest)

यदि आप IPS की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो पुरुष अभ्यार्थी की छाती कम से कम 84 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार की छाती 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए|

  • नेत्र दृष्टि(Eye sight)

IPS में शामिल होने के लिए आपके नेत्रों का स्वस्थ होना जरूरी है जैसा कि हम जानते हैं स्वस्थ आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होता है|

IPS के विभिन्न पद :-

IPS में बहुत सारे पद हैं, जो कि नीचे लिखे हुए हैं|

  • Deputy Superintendent of Police
  • Additional Superintendent of Police
  • Superintendent of Police
  • Senior superintendent of police
  • Deputy Inspector General of Police
  • Inspector general of police
  • Additional Director General of Police
  • General of police

IPS की आय (salary)

IPS विभिन्न पद होते हैं, जिनकी आय भी भिन्न-भिन्न होती है| पदों के अनुसार उनकी आय नीचे लिखे गए हैं:

Deputy Superintendent Of Police 15,600-39,100Rs
Additional Superintendent of Police 15,600-39,000Rs
Superintendent of Police 15,600-39,000Rs
Senior superintendent of police 15,600-39,100Rs
Deputy Inspector General of Police 37,400-67,0000Rs
Inspector general of police 37,400-67,000Rs
Additional Director General of Police 37,400-67,000Rs
General of police 80,000Rs

IPS का कार्य (Work of IPS)

IPS अधिकारी का कार्य समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ दुर्घटनाओं से बचाव तथा निपटना, अपराधियों को पकड़ना, यातायात सेवाओं को सुचारु रूप से चलाना भी IPS अधिकारी का ही कार्य होता है, और विभिन्न पदों पर अलग-अलग कार्य होते हैं| IPS अधिकारी को CBI, RAW तथा IB जैसे अर्धसैनिक बलों में भी work करने का अवसर मिलता है, जिसमें खुफ़िया तरीके से अवैध चीजों का पता लगाते हैं और उसे नष्ट करते हैं| हम कह सकते हैं कि IPS एक नौकरी नहीं ज़िम्मेदारी है|

IPS की तैयारी कैसे करें(Tips)

यदि दोस्तों आप IPS की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको दिन में कम से कम 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करनी होगी और साथ में आपको सामान्य ज्ञान और Current Affairs(सामयिकी) का भी अध्ययन करना होगा| आपको वर्तमान में हो रही देश-विदेश की घटनाओं पर भी नजर रखना होगा, इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं या फिर न्यूज़पेपर भी पढ़ सकते हैं| दोस्तों पढ़ाई करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा सा समय सारणी बनाना होगा, जिसके अंतर्गत आप पढ़ाई कर पाए उस समय सारणी में क़िताब के ज्ञान के साथ-साथ करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान को भी सही समय देना जरूरी है|

IPS के एग्जाम के चरण(IPS Exam Phase)

हम सभी जानते हैं कि IPS का परीक्षा UPSC के द्वारा आयोजित कराया जाता है, और UPSC के द्वारा आयोजित कराए जाने वाला परीक्षा अधिकतर तीन चरणों में होता है:

  • प्राथमिक चरण (Primary Exam)
  • मुख्य चरण (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्राथमिक चरण या प्राथमिक परीक्षा(Primary Exam)

यह IPS परीक्षा का सबसे प्रारंभिक परीक्षा होता है, इसमें इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं| इस परीक्षा में जो प्रश्न पत्र होते हैं और दोनों प्रश्न-पत्र के अंक 200 निर्धारित होते हैं|

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

यदि आप प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होते हो, तभी आप मुख्य परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं| इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा के मुकाबले कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं, मुख्य परीक्षा में Totle 9 प्रश्न-पत्र होते हैं|

साक्षात्कार(Interview)

यदि आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपको अंतिम चरण में बुलाया जाता है जोकि है साक्षात्कार में ग्रुप डिस्कशन होता है, या फिर इंटरव्यू लेने वाले आपकी सोचने की शक्ति और सोचने की तरीका को परखते हैं| साक्षात्कार लगभग 40 से 45 में चलता है, यदि आप साक्षात्कार में भी उत्तीर्ण हो जाते हो तो आपको IPS की ट्रेनिंग के लिए बुला लिया जाता है, और ट्रेनिंग के बाद आपको आपके योग्यता के अनुसार पद पर नियुक्त कर दिया जाता है|

उम्मीद है दोस्तों आपको IPS क्या होता है (What is IPS) और IPS का Full Form क्या होता है? (IPS Full Form in hindi) पता हो गया होगा और यह भी पता चल गया होगा कि IPS बनने बनने के लिए आपकी योग्यता क्या क्या होनी चाहिए? यदि आपको कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे, हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं|

धन्यवाद !

Read More :

1 COMMENT

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !