HSSC Group D Recruitment Notification 2018 Apply Online :18218 Vacancies
Hello Everyone एक बार आपका फिर से स्वागत है हमारी वेबसाइट SSCHindi अगर आप किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में HSSC Group D Recruitment Notification 2018 Apply Online :18218 Vacancies हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ये सभी पद Group D के है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) के लिए कुल vacancy 18218 है। अगर आपने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर 29 अगस्त 2018 से 18 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी जरूर देख लें।हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी HSSC ने हरियाणा सरकार में 18218 ग्रुप डी Post के लिए कई डिपार्ट्मेंट्स/बोर्ड/कॉर्पोरेशन के लिए Online Aplication मांगे हैं। पोस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थी website www.hssc.gov.in के जरिये Online Apply कर सकते हैं। Aplication 29 अगस्त से भरने शुरू होंगे और आखिरी तारीख 18 अगस्त है।
HSSC Group D Recruitment Notification 2018 Apply Online :18218 Vacancies
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप डी 18218 पदों (जैसे- चपरासी, बेल्डर, माली, हेल्पर, अटैन्डेंट इत्यादि) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। ऑनलाइन आवेदन 29.08.2018 से 18.09.2018 तक भरा जा सकता है। 18218 रिक्ति विवरण के लिए HSSC Group D Recruitment Notification 2018 Apply Online :18218 Vacancies के बारे में अधिक जानकारी नीचे दिया गया …
HSSC Group D 18218 Posts Recruitment 2018
HSSC Group D पदों की कुल रिक्तियों- 18218 पद
सामान्य- 8312 पद
एससी – 4245 पद
बीसीए – 3345 पद
बीसीबी – 2316 पदों
पीडब्ल्यूडी – (कुल सीटों की 4% सीट) = 565 पद
HSSC Group D Age Limit (18.09.2018 ): –
अभ्यर्थियों को minimum Age 18 वर्ष और Maximum Age 42 वर्ष का होना चाहिए।
HSSC Group D Education Qualification (As on 18.09.2018)
i) अभ्यर्थियों को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वां / मैट्रिक पास होना चाहिए,
ii) हिंदी / संस्कृत मैट्रिक मानक तक, विषय में से एक के रूप में।
HSSC Group D Pay Scale or Salary
स्तर डीएल (रुपये 16, 9 00 – 53,500 / -) + लागू वैकल्पिक वेतन।
HSSC Group D Application Fees
जीएन (पुरुष) के लिए परीक्षा शुल्क 100 / – (केवल एक सौ रुपये) है,
हरियाणा राज्य की जेन (महिला) के लिए 50 / केवल है,
हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति / बीसी उम्मीदवारों के लिए केवल पुरुष 50 / केवल और महिला 25 रुपये / केवल।
HSSC Group D Pay Fee
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक की किसी भी शाखा में ऑनलाइन मोड और ई-चालान के माध्यम से उम्मीदवारों द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाना है।
HSSC Group D Selection Process:
लिखित परीक्षा (90 अंक)
सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव (10 अंक)
How To Apply HSSC Group D
अगर आप हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) के ग्रुप-डी के 18218 पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास का प्रमाण पत्र रखते है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों पर 29 अगस्त 2018 से 18 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें-
- सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाएं।
- अब Recruitment पर जाएं।
- अब Apply For Job पर क्लिक करें।
- अब विज्ञापन नंबर 4/2018 पर जाएं।
- अब Apply Onilne पर क्लिक करें।
- अब आवेदन भरकर सबमिट पर क्लिक करें।
अगर आप highschool पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HSSC) ने Notification जारी कर ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर मैट्रिक पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. Online Aplication पोर्टल 29 अगस्त को खुल जाएगा और 18 सितंबर 2018 रात 11.59 बजे आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी. उम्मीदवार 21 सितंबर को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.
उम्मीदवारों से यह आग्रह किया जाता है कि एप्लीकेशन फॉर्म बहुत ही ध्यान से भरें. क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव या करेक्शन बाद में नहीं हो सकेगा.बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कुल 18218 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिन्दी या संस्कृत में मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 18 से 42 साल के बीच हो. कुछ श्रेणियों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट का प्रावधान है.योग्य और इच्छुक उम्मीदवार HSSC की Official Website http://www.hssc.gov.in पर जाकर 18 सितंंबर 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं.