Haryak Vansh Quiz/MCQ In Hindi : हर्यक वंश बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

0
10605

Haryak Vansh Quiz/MCQ In Hindi : हर्यक वंश बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

दोस्तों आज की वीडियो में हम आपके लिए ‘हर्यक वंश से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर” लेकर आये हैं | अगर आप हर्यक वंश, बिम्बसार, अजातशत्रु, उदयिन से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्न, Quiz/MCQ ढूंढ रहे हैं | Haryak Vansh Quiz/MCQ In Hindi PDF की मांग करने वाले वे सभी छात्र को यह जानकार काफी ख़ुशी कि हमने आपको नीचे Haryak Vansh PDF आपको नीचे उपलब्ध कराया है | 

1. हर्यक वंश का प्रथम शासक कौन था ?

(A) बिम्बसार

(B) अजातशत्रु

(C) कनिष्क

(D) उदयिन

हर्यक वंश का प्रथम शासक बिम्बसार था जिसने 544 BC – 492 BC तक राज्य किया |

2. बिम्बसार किस धर्म का अनुयायी था ?

(A) क्षत्रिय

(B) जैन

(C) बौद्ध

(D) हिन्दू

बिम्बसार बौद्ध घर्म का अनुयायी था |

3. बिम्बसार ने अंग पर आक्रमण करके किस राजा को पराजित किया था ?

(A) प्रसेनजित

(B) ब्रम्हगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) घनानन्द

बिम्बसार ने अंग पर आक्रमण करके ब्रम्हगुप्त राजा को पराजित किया और उसे मार डाला | यह मगध की पहली विजय मानी जाती है |

4. अजातशत्रु के पिता का क्या नाम था ?

(A) ब्रम्हगुप्त

(B) बिम्बसार

(C) कनिष्क

(D) उदयिन

अजातशत्रु , बिम्बसार का बेटा था और अपनी पिता की हत्या करके वह राजगद्दी पर बैठा |

5. अजातशत्रु का विवाह किसके साथ हुआ ?

(A) बज्जिरा

(B) वैधमाला

(C) खेमा

(D) रुक्मनी

अजातशत्रु और प्रसेनजित के साथ युद्ध हुआ जिसमें दोनों ने एक एक युद्ध में जीत हासिल की , जिसके बाद दोनों की संधि हो गयी | संधि में अजातशत्रु ने प्रसेनजित की बेटी बज्जिरा के साथ विवाह की मांग की | प्रसेनजित ने शर्त स्वीकारते हुए अपनी बेटी बज्जिरा का विवाह अजातशत्रु के साथ किया और काशी ग्राम की आय को दहेज़ के रूप में दिया |

6.प्रथम बौद्ध संगीति किसके जीवन काल में हुई ?

(A) बिम्बसार

(B) अजातशत्रु

(C) बिन्दुसार

(D) उदयिन

प्रथम बौद्ध संगीति अजातशत्रु के जीवन काल में हुई, यह महात्मा बुद्ध के परिनिर्वाण के अगले वर्ष हुई थी।

7. प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की ?

(A) महाकश्यप

(B) धर्मसेन

(C) उग्रसेन

(D) अजातशत्रु

प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता महाकश्यप ने की | महाकाश्यप या महाकस्सप बुद्ध के प्रमुख शिष्य थे। भगवान बुद्ध की मृत्यु के बाद बौद्ध संघ की प्रथम बौद्ध संगीति के लिए सभापति के रूप में महाकाश्यप को चुना गया था। महाकाश्यप को ही बौद्ध धर्म के झेन समुदाय का पहला प्रधान भी माना जाता है |

8. अजातशत्रु ने महात्मा गौतम बुद्ध के भष्मावशेष पर किस जगह स्तूप का निर्माण कराया ?

(A) काशी

(B) राजगृह

(C) पाटलिपुत्र

(D) वैशाली

अजातशत्रु ने महात्मा गौतम बुद्ध के भष्मावशेष पर राजगृह में स्तूप का निर्माण कराया |

9. राजगृह के चारों और “धातुचैत्य “का निर्माणकरवाया था ?

(A) अज्ञातशत्रु ने

(B) शिशुनाग ने

(C) महापदमनंद ने

(D) धन्नानंद ने

राजगृह के चारों और “धातुचैत्य “का निर्माण अज्ञातशत्रु ने करवाया था

10. हर्यक वंश के किस राज्यपाल ने पाटलीपुत्र को मगध की राजधानी बनाया ?

(A) उदायिन

(B) अजातशत्रु

(C) कालाशोक

(D) बाल्यावस्था

उदायिन ने पहली बार पाटलीपुत्र में मगध की स्थापना की स्थापना की थी।

11. मगध साम्राज्य के किस वंश के शासकों को पितृहन्ता कहा जाता है ?

(A) हर्यक वंश के शासकों को

(B) शिशुनाग वंश के शासकों को

(C) नन्द वंश के शासकों को

(D) उपयुक्त में से कोई नही

हर्यक वंश को पितृहन्ता वंश कहा जाता है | अजातशत्रु बिम्बिसार के बाद अजातशत्रु मगध के सिंहासन पर बैठा। इसके बचपन का नाम कुणिक था। भगवान बुद्ध के विरोधी देवदत्त के उकसाने पर इन्होने अपने पिता की हत्या कर गद्दी पर बैठा।

12. कुणिक किस हर्यक वंशी राजा का नाम था ?

(A) अज्ञातशत्रु

(B) उदायिन

(C) बिम्बिसार

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

अजातशत्रु का उपनाम कुणिक था | Haryak Vansh Quiz In Hindi

13. उदयन वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है?

(A) उज्जैन से

(B) मथुरा से

(C) महिष्मति से

(D) कोशाम्बी से

उदयन-वासवदत्ता की दंतकथा में वत्सराज उदयन और उज्जैन की राजकुमारी वासवदत्ता के प्रणय कथा का वर्णन है जिसका संबंध कौशाम्बी से है। एक जनश्रुति के अनुसार अवन्ति के राजा चण्डप्रद्योत की पुत्री वासवदत्ता, उदयन के वीणा वादन पर इतनी मोहित हो गई कि वहां उनसे प्रेम करने लगी जिसके बाद भागकर उन्होंने उदयन से विवाह कर लिया।

हर्यक वंश का अंतिम राज्यपाल कौन था ?

उदयिन

कालाशोक

नागदशक

अजातशत्रु

बौद्ध ग्रन्थों के अनुसार उदयन के तीन पुत्र अनिरुद्ध, मंडक और नागदशक थे। हर्यक वंश का अंतिम शासक नागदशक था जिसे शिशुनाग वंश के संस्थापक शिशुनाग ने मार कर शिशुनाग वंश का स्थापना किया था |

14. बिम्बिसार की हत्या किसने की?

(A) अजातशत्रु

(B) ब्रम्हगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) घनानन्द

बिम्बिसार की हत्या उसके ही पुत्र अजातशत्रु ने की |

15. बिम्बिसार ने महात्मा बुद्ध की सेवा में किसे भेजा था?

(A) जीवक को

(B) नागदशक को

(C) प्रसेनजित को

(D) कंव को

बिम्बिसार ने महात्मा बुद्ध की सेवा में राजवैध जीवक को भेजा था | Haryak Vansh MCQ In Hindi

16.पाटलिग्राम की स्थापना किसने की?

(A) अजातशत्रु

(B) उदायिन

(C) बिम्बसार

(D) मंडक

पाटलिग्राम की स्थापना उदायिन ने की |

Haryak Vansh MCQ In Hindi PDF : LIVE :-

Haryak Vansh MCQ In Hindi PDF Download :-

Haryak Vansh MCQ In Hindi PDF Download : Click Here

तो दोस्तों आप Comment Box में आप हमें जरुर बताइयेगा कि आपको Haryak Vansh Quiz/MCQ In Hindi : हर्यक वंश बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर कैसे लगे | दोस्तों आशा है आपने SSCHindi.Com द्वारा उपलब्ध कराया Bipin Chandra History PDF Download कर लिया होगा , आशा है आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी Study Meterial काफी पसंद आ रहे होंगे | अगर आपने हमारी Website : SSCHindi.Com पर पहली बार Visit किया है तो हम आपको बता दे कि हम यहाँ आपको SSC, Bank, Railway, UPSSSC, IAS, PCS, Navy, Air Force, CDS , NDA आदि जितने भी Government Jobs हैं उनके लिए Study Materials PDF Provide कराते हैं |  अगर आप किसी पुस्तक के Free PDF की तलाश में हैं , या फिर आपके मन में कोई प्रश्न या हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें Comment Box के माध्यम से अवगत जरुर कराये |अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे | और अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें जरुर बताये | SSC Hindi पर एक बार फिर से अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया !!

Read More :-

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !