Delhi Police Constable Recruitment 2020 : Vacancy Notification

1
611

Delhi Police Constable Recruitment, Delhi Police Department Constable Post Recruitment 2020, Delhi Police 649 Assistant Wireless Operator Recruitment, Delhi Head Constable Vacancy Notification 2020, Recruitment for Constable Post in Delhi, Delhi Police Constable Recruitment Online Application for Head Constable (Wireless Operator) 2020, How to Apply for Delhi Police Department 649 Head Constable Recruitment in Hindi, दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट भर्ती 2020

पुलिस की नौकरी उन नौकरियों में से एक हैं जिनमे हमे अच्छे पैसे के साथ पावर आउट इज्जत भी मिलती है। यही कारण हैं की पुलिस की नौकरी के लिए हर साल विभिन्न पदों को प्राप्त करने के लिए हजारो नहीं बल्कि लाखो युवा परीक्षा में बैठते हैं और उनमे से कुछ की किस्मत चमक भी जाती हैं। हर राज्य में हर साल कई पुलिस के पद खाली होते हैं और उनपर योग्य लोगो को चयनित किया जाता हैं। खैर, इस बार एक मौका दिल्ली वालो के पास हैं। क्योंकि हाल ही में Delhi Police Department में 649 Head Constable की Recruitment आयी हैं।

अगर आप दिल्ली में रहते हो और एक बेहतरीन पुलिस की नौकरी करना चाहते हो तो यह Recruitment आपके लिए एक सुनहरा मौका हैं। आइये Delhi Police Department 649 Head Constable Recruitment Alert के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Delhi Police Head Constable Wireless Operator 2020 Recruitment – दिल्ली पुलिस में वायरलेस ऑपरेटर की भर्ती

हाल ही में मिली एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को 649 लोगो की जरूरत हैं जो Wireless Operator Head Constable बन सके। वायरलेस ऑपरेटर्स के रिटायर होने और पदों को बढ़ाने की दृष्टि से Delhi Police ने यह Recruitment निकाली हैं। अगर आप दिल्ली से नही हो तब भी आप इस Wireless Operator के पद के लिये Apply कर सकते हो।

बता दे की इस परीक्षा को Delhi Police Recruitment Board के द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। इस परीक्षा के द्वारा Head Constable (Wireless Operator) की Recruitment को पूरा किया जाएगा। इस वेकैंसी में पदों की संख्या कुल 649 हैं यानी की 649 लोगो को इस परीक्षा के जरिये Head Constable की नौकरी मिलेगी। इस पद के लिए योग्य कैंडिडेट्स को चयन करने के लिए Written Exam ली जाएगी जो करीब अंदाजे के अनुसार अगले साल अप्रेल में होगी। लेकिन इसके लिए Apply करने की Date 28.12.2019 से 27.01.2019 हैं।

Post Name : Head Constable (Wireless Operator)
Vacancies Number : 649 Posts
Process of Selection : Written Exam
Exam Date : April 2020 (Expected)
Apply from : 28.12.2019
Last Date for Apply : 27.01.2020

इस वेकैंसी में जनरल कैटेगिरी के लोगो के लिए 223 पद, SC कैटेगिरी के लिए 126 पद, ST कैटेगिरी के लिए 182 पद, OBC कैटेगिरी के लिए 153 पद और EWS वर्ग के लोगो के लिए 65 वर्ग हैं और इस तरह से इस वेकैंसी में कुल 649 पोस्ट हैं।

Gen. : 126
ST : 183
SC : 126
OBC : 153
EWS : 65
Total : 649

Age Limit for Delhi Police Head Constable Wireless Operator 2020 Recruitment – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल जॉब के लिए उम्र सीमा

इस जॉब को प्राप्त करने के लिये कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चहिये। इस पद के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष रखी गयी हैं लेकिन आरक्षण प्राप्त लोगों के लिए कुछ छूट दी गई है। ऐज लिमिट का चार्ट आप ऊपर देख सकते हो :

General : 18 – 28 Years
OBC : 18 – 28 Years
SC/ST : 18 – 30 Years
दिव्यांग : General : 18 से 35, OBC : 18 से 40 और SC/ST : 18 से 40

Salary in Delhi Police Head Constable Wireless Operator 2020 Recruitment – दिल्ली हेड कॉन्स्टेबल की तनख्वाह

लगभग हर सरकारी नौकरी की तरह इस पद की तनख्वाह समय के साथ बढ़ेगी लेकिन आपकी योग्यता के अनुसार आपको दिल्ली में वायरलेस ऑपरेटर हेड कॉन्स्टेबल के पद के लिए 25500 से लेकर 81100 रुपये तक मिल सकते हैं।

Education Qualification for Delhi Police Head Constable Wireless Operator 2020 Recruitment

अगर आप दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट में वायरलेस ऑफिसर हेड कांस्टेबल की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी कम से कम योग्यता साइंस मैथ स्ट्रीम से 10+2 पास होना जरूरी हैं।

Application Fee :

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पद प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका एक Written Exam होगा जिसके लिए ₹100 की एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है लेकिन एससी-एसटी वर्ग के महिला केंडिडेट के लिए यह फॉर्म बिल्कुल फ्री हैं।

SC/ ST/Woman Candidates : No Fees
All Other Category : 100 Rupees

Delhi Police Head Constable Wireless Operator 2020 Recruitment के लिए Apply कैसे करे?

दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट में निकली वायरलेस ऑफिसर की रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है। अगर आप इस पद के योग्य हो तो https://www.delhipolice.nic.in पर जाकर रिक्रूटमेंट के लिए फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म सबमिट करने की प्रोसैस 28.12.2019 से 27.01.2020 तक रहेगी।

Selection Process for Head Constable Wireless Operator 2020 Recruitment Delhi

इस पद को प्राप्त करने के लिए Written Exam होगी। यानी कि जो कैंडिडेट Written Exam में ज्यादा अंक प्राप्त करेगा उसे इस पद के लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा।

1 COMMENT

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !