बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र PDF Download : Child Development & Pedagogy Notes In Hindi

0
53571

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र PDF Download : Child Development & Pedagogy Notes In Hindi

Bal Vikas Evam Shiksha Shastra PDF Download : Hy Guyz आज हम CTET, TET, CTET, UPTET, HTET, REET, MPTET Students के लिए Child Development & Pedagogy Notes लेकर आये हैं | आपमें से कई छात्र हमसे CTET Study Material के लिए कहते हुए आये हैं , और हमने पिछले 10 दिन पहले आपको CET से जुड़े सभी PDFs देने का वायदा किया था , जोकि आज हम आपसे यहाँ पूरा कर रहे हैं |

कई Websites आपसे Bed Lesson Plan और bed first year notes,d.el.ed guide book pdf देने के बदले पैसा वसूलने का काम करती हैं | लेकिन हमारी वेबसाइट SSC Hindi पर आपको सारा Material Hindi Language में और बिलकुल Free में मिलेगा | साथ ही हम आपको आपको अपनी Website पर आपको PDF देखने की Live सुविधा देते हैं ताकि आप Student PDF पसंद आने पर Download करें | इससे आपके Data और Time दोनों की बचत होगी |

CTET, TET के Exams में Child Development and Pedagogy and Educational Psychology Section से प्रश्न पूछे जाते हैं | जिनके अंक पाने के लिए छात्र जी जान से मेहनत करते हैं | Bal Vikas and Shiksha Shastra in Hindi PDF पाने के लिए Internet पर अपना कीमती समय जाया करते हैं |

Bal Vikas and Shiksha Shastra

Subject Bal Vikas and Shiksha Shastra
For Assistant Teacher
Formate PDF
PDF Size 300 KB
Credit SSC Hindi

 

CET, Super TET जैसे Exams को Pass करने के लिए बहुत जी जान लगाकर मेहनत करते हैं, इस लिहाज से यह Topic और भी Important हो जाता है | इसलिए हम आपको यहाँ आपका मन पसंदीदा Contant देने की कोशिश कर रहे हैं |

Bal Vikas and Shiksha Shastra in Hindi PDF

बाल मनोविज्ञान

बाल मनोविज्ञान दो शब्दों से मिलकर बना है- बाल + मनोविज्ञान। बाल का अर्थ है बालक अर्थात्‌ वह प्राणी जो प्रौढ़ की श्रेणी में नहीं आया है, उसे बालक की श्रेणी में रखा जाता है। हम यह भी कह सकते हैं गर्भावस्‍था से लेकर किशोरावस्था तक की आयु के बच्चों को बालकों की श्रेणी में रखा जाता है। मनोविज्ञान से अभिप्राय मन के विज्ञान से है। अतः बाल मनोविज्ञान से तात्पर्य विज्ञान की उस शाखा से है, जो बालकों के मन (व्यवहारों) का अध्ययन गर्भावस्‍था से लेकर किशोरावस्था तक करती है।

बाल विकास का अर्थ

बाल विकास से तात्पर्य बालकों के सर्वांगीण विकास से है। बाल विकास का अध्ययन करने के लिए विकासात्मक मनोविज्ञान की एक अलग शाखा बनाई गयी जो बालकों के व्यवहारों का अध्ययन गर्भावस्था से लेकर मृत्युपर्यन्त करती है, परन्तु वर्तमान समय में इसे बाल विकास में परिवर्तित कर दिया गया, क्योंकि बाल मनोविज्ञान में केवल बालकों के व्यवहारों का अध्ययन किया जाता है, जबकि बाल विकास के अन्तर्गत उन सभी तथ्यों का अध्ययन किया जाता है, जो बालकों के व्यवहारों को एक निर्धारित दिशा कर विकास में सहायता प्रदान करते हैं। हरलॉक ने इस सम्बन्ध में कहा है कि- बाल मनोविज्ञान का नाम बाल विकास इसलिए बदला गया, क्योंकि अब बालक के विकास के समस्त पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है |

बाल विकास की परिभाषाएँ बाल विकास के सम्बन्ध में अनेक विद्वानों ने अलग-अलग परिभाषाएँ

  • क्रो एण्ड क्रो के अनुसार- बाल विकास वह विज्ञान है, जो बालक के व्यवहार का अध्ययन गर्भावस्‍था से मृत्युपर्यन्त तक करता है।
  • डार्विन के अनुसार- बाल विकास व्यवहारों का वह विज्ञान है, जो बालक के व्यवहार का अध्ययन गर्भावस्‍था से मृत्युपर्यन्त तक करता है।
  • हरलॉक के अनुसार- बाल विकास मनोविज्ञान की वह शाखा है, जो गर्भाधान से लेकर मृत्युपर्यन्त होने वाले मनुष्य के विकास की विभिन्‍न अवस्थाओं में हाने वाले परिवर्तनों का अध्ययन करता है।

बाल विकास एवं अधिगम का सम्बन्ध-

1. शारीरिक विकास के सर्वश्रेष्ठ होने पर अधिगम की प्रकिया तीव्र एवं स्थायी रूप में होतीं है, इसके विपरीत स्थिति में मन्द होती है |

2. संज्ञानात्मक विकास की उचित स्थिति ही अधिगम को उच्च एवं स्थायी बनाती है,

3. सामाजिक विकास की प्रभावशीलता ही प्रभावी अधिगम का मार्ग प्रशस्त करती हैं,

4. संवेगात्मक स्थिरता के माध्यम से ही बालक सन्तुलित कार्य व्यवहार सीखता है,

5. नैतिक विकास के आधार पर ही छात्र नैतिक कार्यों को एवं गतिविधियों को सीखता है |

बाल विकास के सिद्धांत :-

इस अध्याय के महत्वपूर्ण बिन्दुओं का वर्णन निम्नलिखित रून में स्पष्ट किया जा सकता है :-

  1. बाल विकास में सदैव प्रगतिशील क्रियाओं का समावेश किया जाता है,
  2. बाल विकास के सिद्धांतों में उपयोगी लक्ष्यों एवं क्रियाओं को प्रमुख स्थान दिया जाता है,
  3. बाल विकास के सिद्धांत बालकों के विकास को समंसामयिक एवं आधुनिक बनाने का प्रयास सकते हैं,
  4. विकास की प्रक्रिया प्राकृतिक, सरल एवं स्वाभाविक विकास के सिद्धान्तों पर आधारित होती है,
  5. विकास की प्रक्रिया किसी एक स्थान पर सम्पन्न न होकर सार्वभौमिक रूप से सम्पन्न होती है अतः इसमें सार्वभौमिकता के सिद्धान्त का अनुकरण किया जाता है |

Child Development & Pedagogy Question Answer In Hindi :-

1.स्कूल-आधारित मूल्यांकन का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर: सभी छात्रों को निदान के माध्यम से अधिक जानने में मदद करता है |

2. पीयर प्रेशर का सबसे ज्यादा असर होता है ?

उत्तर: बाद में किशोरावस्था

3. बच्चे द्वारा व्यक्त की गई सबसे आदिम भावना बचपन है ?

उत्तर : उसका स्वयं का प्यार

4. नस्लीय समाजीकरण को __ के रूप में परिभाषित किया गया है?

उत्तर: वह विकास प्रक्रिया जिसके द्वारा बच्चे एक जातीय समूह के व्यवहार को प्राप्त करते हैं |

5. कोहलबर्ग के अनुसार, डर की सजा से बच्चे की नैतिकता जिस स्तर पर नियंत्रित होती है, उसे कहा जाता है ?

उत्तर: प्रीमियर स्तर

6. छात्रों को स्कूल में गेम क्‍यों खेलना चाहिए?

उत्तर: यह सहयोग और शारीरिक संतुलन विकसित करता है।

7. एकाग्रता और रचनात्मकता किस प्रकार के विकास से संबंधित हैं?

उत्तर : बौद्धिक विकास

8. प्रतिभाशाली बच्चों की रुचि को बनाए रखने के लिए आप किस विधि का चयन करेंगे?

उत्तर : बच्चों को स्वयं गतिविधियाँ करने के लिए

9. NCF-2005 किस प्रकार की शिक्षा प्रणाली को प्रोत्साहित करता है?

उत्तर: समावेशी

10. छात्रों में व्यक्तिगत अंतर को संबोधित करने के लिए एक स्कूल किस तरह का समर्थन प्रदान कर सकता है?

उत्तर : एक बाल केन्द्रित पाठ्क्रम का पालन करें , और छात्रों के लिए सीखने के कई अवसर प्रदान करें |

 Child Development & Pedagogy Notes PDF In Hindi Details :-

Download Bal Vikas Evam Shiksha Shastra PDF :-

Bal Vikas Evam Shiksha Shastra PDF : Click Here

तो दोस्तों आप Comment Box में आप हमें जरुर बताइयेगा कि आपको बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र PDF Download : Child Development & Pedagogy Notes In Hindi कैसे लगे | दोस्तों आशा है आपने SSCHindi.Com द्वारा उपलब्ध कराया Bal Vikas Evam Shiksha Shastra In Hindi कर लिया होगा , आशा है आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गये सभी Study Meterial काफी पसंद आ रहे होंगे | अगर आपने हमारी Website : SSCHindi.Com पर पहली बार Visit किया है तो हम आपको बता दे कि हम यहाँ आपको SSC, Bank, Railway, UPSSSC, IAS, PCS, Navy, Air Force, CDS , NDA आदि जितने भी Government Jobs हैं उनके लिए Study Materials, Previous Year Paper, Model Paper PDF Provide कराते हैं |  अगर आप किसी पुस्तक के Free PDF की तलाश में हैं , या फिर आपके मन में कोई प्रश्न या हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें Comment Box के माध्यम से अवगत जरुर कराये |अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे | और अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें जरुर बताये | SSC Hindi पर एक बार फिर से अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया !!

Download Study Material PDF 

Maths  Click Here
English Click Here
Reasoning Click Here
Geography  Click Here
Hindi Click Here
History Click Here
Polity Click Here

 

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !