Railway RRB ALP, Technician 2018 Admit Card Download

0
781

Railway RRB ALP, Technician 2018 Admit Card Download

Hy friends  आज हम आपको Indian railaway RRB Loco Pilot Technician 2018 Admit Card Download करने के विषय में कुछ जानकारी देने जा रहें है , जैसे कि 5 August से भारतीय रेलवे लोको पॉयलट के Admit Card आना शुरू हो गये है, और सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि RRB Loco Pilot Technician 2018 Admit Card में करीब-करीब 34 हजार के आस पास Vacancy बढ़ गयी है  कुल मिलाकर 60 हजार Posts हो गयी है इस बार रेलवे में नौकरी पाना काफी आसान हो गया है क्‍योंकि रेलवे में काफी जगह बढ़ाई जा रही है और यह परीक्षा 9 अगस्‍त 2018 से शुरू होगी तथा 31 अगस्‍त तक चलेंगी। यह सच है कि यह परीक्षा 2018 की सबसे बड़ी परीक्षा है इस परीक्षा में नकल या फिर धांधली से बचने के लिए भारतीय रेलवे बोर्ड ने 4 दिन ही पहले Admit card  जारी करने के लिए सूचित किया है और इसमें निगेटिव मार्किंग भी गलत प्रश्‍नों का जवाब देने पर भारतीय रेलवे एक तिहाई सही प्रश्‍नों के नम्‍बर काट लेता है इसीलिए दोस्तो मैं आपको यही सलाह दूँगा कि जितने प्रश्‍न आपको आते हैं उतने ही प्रश्‍न की कीजिए, हॉ दोस्‍तो यह बात सच है कि इस बार नौकरी पाने के बहुत ज्‍यादा Chance है |

RRB Loco Pillot Paper pattern :-

इस परीक्षा में 75 प्रश्‍न पूछे जायेंगे तथा समय 1 घण्‍टा मिलेगा। यह परीक्षा कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा का प्रथम चरण स्‍कीनिंग स्‍वरूप का है और कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा के लिए सामान्‍य पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक एवं न्‍यूनतम तकनीक मात्र है। प्रथम परीक्षा केवल दूसरे चरण के लिए है तथा आयोग के अनुसार जितनी मैरिट निर्धारित की जायेगी, उसी के अनुसार उम्‍मीदवारों को शार्ट लिस्‍ट में सूचित किया जायेगा।

RRB Loco Pillot Paper Tier 1 :-

  • गणित
  • सामान्‍य बुद्धिमत्‍ता और तर्कशक्ति
  • सामान्‍य विज्ञान
  • विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी , खेलकूद भारत की संस्‍कृति ।

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !