KGF Full Form In Hindi : Meaning | KGF का Full Form क्या होता है?

5
1477

नमस्कार दोस्तों! इस पोस्ट में हम जानेंगे कि KGF का Full Form क्या होता है? ( KGF Full Form, Full Form of KGF ), KGF क्या है (What is KGF)? और KGF Movie real story पर आधारित है क्या? यह भी जानेंगे KGF कहां पर स्थित है? तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़े, यह पोस्ट बहुत ही मजेदार होने वाला है|

अभी हाल ही में आयी, एक Movie KGF जिसने सिनेमा के जगत में तहलका मचा दिया है, हालांकि इस Movie का पहला पार्ट(Part 1) ही आया है, मुझे उम्मीद है कि आप ने भी यह Movie ज़रुर देखा होगा या इस Movie के बारे में ज़रूर सुना होगा और आप यह भी जानना चाहते हैं कि KGF का Full Form क्या है और यह कहां पर स्थित है और साथ में यह भी जानना चाहते होंगे कि KGF क्या सच में किसी real story पर आधारित है

KGF Full Form

Kolar Gold Field

KGF Full Form in Hindi (KGF का Full Form हिंदी में)

कोलर के सोने का क्षेत्र

KGF कहां पर स्थित है (Where is KGF)?

KGF कर्नाटक राज्य के कोलर(Collar) जिले में स्थित है KGF कोलर(Collar) से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर है जबकि बेंगलुरु से इसकी दूरी 100 किलोमीटर है|| एक समय था, जब यह सोना(Gold) की खुदाई के लिए सभी बड़ी जगहों में से एक था, बाद में सोने की कमी की वजह से यहां पर खुदाई बंद कर दी गई|

KGF से सोना निकालने की प्रक्रिया अंग्रेजों के समय सन 1900 से ही चल रही थी, KGF की सुरंगों में सामान्य तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हुआ करता था, जिसके कारण वहां पर हादसे बहुत हुआ करते थे| अंग्रेजों ने कोलर(Collar) के सोने का बहुत लाभ उठाया था, बाद में जब भारत आज़ाद हो गया, तो कोलर(Collar) भारत सरकार के अधीन कर दिया गया, अभी देखा जाए तो KGF के खदान भूमि-गत जल से भरे हुए हैं|

KGF फिल्म की कहानी : (Story of KGF Movie) :-

KGF चैप्टर-1 एक कन्नड़ भाषा की एक्शन Movie है, इसके डायरेक्टर प्रशांत नील जी है यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया| नाम से ही यह पता चल रहा है, कि यह फिल्म पहला भाग है लेकिन पहला भाग होने के बावजूद भी यह फिल्म अपने डायलॉग तथा एक्टर के एक्टिंग की वजह से काफी लोकप्रिय हुई है|

KGF की सुरंग दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे लंबी सोने की सुरंगों में से एक है| KGF Movie में एक लड़के की कहानी है, जिसने अपनी मां से किए हुए वादे को पूरा करने के लिए बहुत सारे कदम उठाए|

KGF Movie के बारे में कुछ Details :-

Directed by  Prashanth Neel
Produced by Vijay Kiragandur
Written by Dialogues Prashanth Neel, Chandramouli M., Vinay Shivangi
Screenplay by Prashanth Neel
Story by Prashanth Neel
Budget ₹50–80 crore
Box Office est. ₹230–250 crore

 

उम्मीद है दोस्तों KGF का Full Form क्या होता है? ( KGF Full Form, Full Form of KGF ), KGF क्या है (What is KGF)?,KGF कहां पर स्थित है? और KGF Movie real story पर आधारित है क्या? के बारे में पता चल गया होगा| यदि आपने KGF Movie अभी तक नहीं देखा है, तो मेरा सुझाव है कि आपको यह Movie एक बार ज़रूर देखना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही ज़बरदस्त Movie है| आपको ज़रूर पसंद आएगी, और यदि आपको कुछ और प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे, हमें आपकी सहायता करके बहुत खुशी होगी|

धन्यवाद !

Read More :

5 COMMENTS

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !