LLB Full Form In Hindi : LLB क्या है ? LLB की तैयारी कैसे करें?

0
534

LLB Full Form In Hindi : LLB क्या है ? LLB की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारी वेबसाइट पर आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि LLB क्या होता है और LLB का Full Form क्या है?(Full Form of LLB) तथा साथ में यह भी जानेंगे कि LLB की तैयारी कैसे करें? तो दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक पढ़े, इसमें LLB से संबंधित सारी जानकारियाँ आपको मिल जाएगी| तो चलिए शुरू करते हैं:

LLB Full Form

Hy Guyz , LLB का Full Form बहुत से Exams में पूछा जाता है , LLB की Full Form English में क्या है, UPSC Full Form In Hindi क्या होती है ? तो हम बता दे कि LLB का पूरा नाम Bachelor of Laws है |

Bachelor of Laws

LLB का Full Form हिंदी में (LLB Full Form In Hindi)

विधि स्नातक

LLB क्या है (What is LLB)?

‌यदि दोस्तों आप वकील बनना चाहते हैं, तो LLB आपके काम की पढ़ाई है क्योंकि LLB की पढ़ाई करने के बाद ही कोई वकील बन सकता है| दरअसल LLB Law क्षेत्र में स्नातक की डिग्री है LLB करने के बाद आपको बड़े-बड़े वकीलों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा| जिससे आपको अनुभव और ज्ञान दोनों मिलेगा| और यदि आप आगे पढ़ाई करना चाहते हो तो LLB के बाद आप LLM कर सकते हो| LLM Law के field में में एक मास्टर डिग्री है, LLM की पढ़ाई करने के बाद आप खुद कोर्ट में मुकदमा लड़ सकोगे यानी कि आपको फिर किसी वकील के साथ कार्य करने की जरूरत नहीं होगी|

LLB करने की योग्यता (LLB Ability)

यदि आप LLB करना चाहते हैं, तो आप की शैक्षिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए और बारहवीं कक्षा के परीक्षा में कम से कम आपके 45% अंक होने चाहिए| यदि आप 12वीं के आधार पर LLB में प्रवेश ले रहे हैं तो आपके कोर्स की अवधि 5 साल हो जाएगी और यदि आपने ग्रेजुएशन यानी कि स्नातक की पढ़ाई कर रखी है तो आप स्नातक के आधार पर LLB में प्रवेश ले सकते हैं| बस शर्त इतना है कि स्नातक में आपके कम से कम 45% अंक होने चाहिए| यदि आप स्नातक के आधार पर LLB में प्रवेश ले रहे हैं, तो आपके LLB के कोर्स की अवधि सिर्फ 3 साल ही होगी|

LLB के अंतर्गत course :-

दोस्तों यदि आप LLB में प्रवेश ले रहे हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि LLB में भी अलग-अलग प्रकार के कोर्स होते हैं जिनमें से किसी एक को आप को चुनना होता है|

कुछ कोर्स के नाम नीचे लिखे गए हैं

  • Criminal Law
  • Corporate Law
  • Patent attorney
  • Cyber ​​Law
  • Family Law
  • Tax Law
  • Banking Law

LLB के कोर्स के बाद भविष्य (Future after LLB course)

यदि दोस्तों आप LLB का कोर्स कर लेते हैं, तो आप किसी बड़े वकील के साथ रहकर कार्य कर सकते हैं LLB करने के बाद कानून के क्षेत्र में बहुत सारे रास्ते खुल जाते हैं| जिससे आपको अनुभव होगा और अच्छी काफी कमाई भी हो जाएगी|

LLB के कोर्स की अवधि

After 12th 5years
After graduation 3years

LLB करने के बाद नौकरियां

अगर आपने LLB की पढ़ाई पूरी कर ली है, तो आपके लिए बहुत सारे क्षेत्र में नौकरियाँ है, जिनमें से कुछ नीचे लिखे गए हैं:

कॉलेज और यूनिवर्सिटी

LLB करने के बाद आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ा सकते हैं और वहां पर Law संबंधी विषयों के विशेषज्ञ बन सकते हैं|

MNCs : बैंक के लीगल डिपार्टमेंट में (Bank’s Legal Department)

प्रत्येक बैंक अपने legal डिपार्टमेंट के लिए ऐसे उम्मीदवार को चुनती है, जो कि LLB किया हो और वह law के क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखता हो, तो यदि आपने LLB किया हुआ है तो आप बैंक के Legal डिपार्टमेंट में नौकरी कर सकते हैं|

प्राइवेट कंपनी (Private company)

बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां भी legal एडवाइजर के रूप में LLB किए हुए लोगों को रखती है| जिससे कि वह अपनी नीतियों को कानून के हिसाब से बना सके, और यदि कोई बाहरी व्यक्ति उनके ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही करें| तो वह उसे सही तरीके से जवाब दे सकें और प्राइवेट कंपनियां तनख्वाह भी अच्छे देती है|

न्यूज़ चैनल में

LLB करने के बाद आप न्यूज़ चैनल में भी काम कर सकते हैं क्योंकि न्यूज़ चैनल वालों को भी न्यूज़ का कानूनी रूप से सत्यापन करने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत होती है जिसके लिए वह LLB किए हुए व्यक्ति को नियुक्त करते हैं

Legal Consultant

LLB करने के बाद आप legal कंसलटेंट का काम भी कर सकते हैं, इस क्षेत्र में आपको काफी पैसे कमाने का अवसर मिल सकता है| legal कंसलटेंट आज के समय में बहुत ही ज्यादा पैसे वाला रोज़गार है|

Legal researcher (लीगल रिसर्चर)

Legal रिसर्च का काम होता है, कि वह विभिन्न प्रकार के case को विभिन्न तरीके से जीतने का रास्ता निकालें| साथ ही में यह भी कार्य होता है कि वह किसी भी case को जल्दी से गहराई तक जाँचने का रास्ता निकाले|

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज (District and Sessions Judge)

यदि दोस्तों आप LLB कर चुके हैं तो आप आगे पढ़ाई करके डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज भी बन सकते हो, और आपको तो पता ही होगा कि भारत में एक जज की इज़्ज़त कितनी ज्यादा होती है|

अटार्नी जनरल (Attorney General)

LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अटार्नी जनरल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं|

Top LLB Colleges in India (भारत में शीर्ष LLB कॉलेज)

  • Gujarat National Law University, Gandhinagar
  • NALSAR University of Law, Hyderabad
  • National Law Institute University, Bhopal
  • l.e. Society Law College, Bangalore
  • National Univ of Juridical Sciences, Kolkata
  • ILS Law College – Pune
  • National Law School of India University, Bangalore
  • Army Institute of Law, Mohali
  • National Law University – Jodhpur
  • New Law College, BVDU – Pune
  • Amity Law School Delhi, Noida
  • Aligarh Muslim University
  • Symbiosis Law School, Pune
  • Government Law College, Mumbai
  • Tamil Nadu Dr Ambedkar Law Univ., Chennai

अंत में हमारे सुझाव है कि यदि आप कानून के क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहते हो, तो LLB आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है| LLB करने से आपको कानून की अच्छे से जानकारी हो जाएगी और ऊपर हमने देखा कि LLB करने के बाद अच्छी-अच्छी नौकरियाँ भी आपको मिल सकती है| जिसमें पैसों की कमी नहीं है और यदि आप LLB करने के बाद और पढ़ाई करते हैं तो आप एक सरकारी वकील भी बन सकते हैं या फिर आप जज भी बन सकते हैं|

उम्मीद है दोस्तों आपको LLB क्या होता है और LLB का Full Form क्या है?(Full Form of LLB) तथा LLB की तैयारी कैसे करें? पता चल गया होगा यदि आप तो कोई प्रश्न पूछना है, तो नीचे कमेंट करके ज़रूर पूछे, हमें आपकी सहायता करके खुशी होगी|

धन्यवाद !

Read More :

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !