7 August 2019 : Current Affairs In Hindi PDF Download

0
564

Current Affairs In Hindi : 7 August 2019 Current Affairs PDF Download

Current Affairs In Hindi PDF Download : नमस्कार दोस्तों , जैसा कि आप सभी की Demand थी कि आपको Daily Current Affairs Hindi Language में उपलब्ध कराया जाए तो इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं December Month से 7 August 2019 का Current Affairs Hindi में , जो आपकी Competitive Exams को ध्यान में रखकर बनाया गया है , यहाँ पर आपको Current Affairs Question Answer Form में One Liner Objective Question सहित July 2019 माह का Current Affairs दिया जाएगा |

1.  निम्नलिखित में से किस भारतीय स्मारक को ब्रिटेन स्थित संरचनात्मक पुरस्कार द स्ट्रक्चरल अवार्ड्स 2019 के लिए चुना गया  है ?

  • ताजमहल
  • रानी की वाव
  • लाल किला
  • स्टेचू ऑफ़ यूनिटी 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है, जो भारतीय राज्य गुजरात में स्थित है। यह विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति है, जिसकी लम्बाई 182 मीटर (597 फीट) है।

इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर किया गया।

2. हाल ही में कान्ति भट्ट का निधन हो गया है वह एक प्रसिद्ध थे ?

  • लेखक
  • अभिनेता
  • पत्रकार 
  • नाटककार

3. हाल ही में ISRO ने कहाँ पर SSAM की स्थापना की ?

  • दिल्ली
  • बेंगलुरु 
  • ओडिशा
  • आँध्रप्रदेश

4. हाल ही में जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली कौन सी धारा हटा दी गयी ?

  • धारा 352
  • धारा 356
  • धारा 356
  • धारा 370
नेशनल इमरजेंसी (अनुच्छेद 352)

देश में नेशनल इमरजेंसी का ऐलान विकट परिस्थितियों में किया जा सकता है. इसका ऐलान युद्ध, बाहरी आक्रमण और राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर किया जा सकता है.

राष्ट्रपति शासन या स्टेट इमरजेंसी (अनुच्छेद 356)

संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन राज्य में राजनीतिक संकट को देखते हुए संबंधित राज्य में राष्ट्रपति आपात स्थिति का ऐलान कर सकते हैं. जब किसी राज्य की राजनीतिक और संवैधानिक व्यवस्था फेल हो जाती है या राज्य, केंद्र की कार्यपालिका के किन्हीं निर्देशों का अनुपालन करने में असमर्थ हो जाता है, तो इस स्थिति में ही राष्ट्रपति शासन लागू होता है.

आर्थिक आपात (अनुच्छेद 360)

वैसे तो देश में अब तक आर्थिक आपातकाल लागू नहीं हुआ है. लेकिन संविधान में इसे अच्छी तरह से परिभाषित किया गया है. अनुच्छेद 360 के तहत आर्थिक आपात की घोषणा राष्ट्रपति उस वक्त कर सकते हैं, जब उन्हें लगे कि देश में ऐसा आर्थिक संकट बना हुआ है, जिसके कारण भारत के वित्तीय स्थायित्व या साख को खतरा है.

धारा 370 हटाये जाने के बाद 

                      पहले                             अब 
जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार कोई विशेषाधिकार नहीं
दोहरी नागरिकता एकल नागरिकता
जम्मू कश्मीर के लिए अलग झंडा तिरंगा
आर्टिकल 356 लागू नहीं (राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता) आर्टिकल 356 लागू
आर्टिकल 360 लागू नहीं ( आर्थिक आपातकाल ) आर्टिकल 360 लागू नहीं ( आर्थिक आपातकाल )
अल्पसंख्यक को कोई आरक्षण नहीं अल्पसंख्यक आरक्षण के योग्य
दूसरे राज्य के लोग जम्मू कश्मीर में जमीन या कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते दूसरे राज्य के लोग जम्मू कश्मीर में जमीन या कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते
RTI लागू नहीं RTI लागू
विधान सभा का कार्यकाल 6 साल के लिए केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा का कार्यकाल पांच साल
5. हाल ही में किसके द्वारा राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 व 35 A हटाने का संकल्प प्रस्तुत किया गया ?
  • नरेन्द्र मोदी
  • राजनाथ सिंह
  • अमित शाह 
  • रामनाथ कोविंद

6. आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाला कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा ?

  • मध्यप्रदेश
  • असम
  • हरियाणा
  • छत्तीसगढ़

7. हाल ही में किस खिलाडी ने फार्मूला वन रेसिंग का हंगेरियन ग्रांड प्रिक्स का ख़िताब जीता ?

  • सेबेस्तिअल वेत्थल
  • लंदो नौरिश
  • लुईस हेमिल्टन 
  • सर्जियो पेरेज़

8. अभी हाल ही में यूरोपीय संघ द्वारा IMF के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है ?

  • क्रिस्टियन लगार्ड
  • डेविड लिप्टन
  • क्रिस्टलीना जार्जिया 
  • इनमे से कोई नहीं
  1. क्रिस्टलीना जार्जिया  वर्तमान में विश्व बैंक की CEO
  2. क्रिस्टियन लगार्ड ने IMF प्रमुख का पद छोड़ा
  3. डेविड लिप्टन वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष
  4. IMF की स्थापना 27 दिसम्बर 1945 में हुई
  5. मुख्यालय – वाशिंगटन , USA
  6. अध्यक्ष – डेविड माल्पास

9. आदर्श स्मारक योजना किस मंत्रालय के तहत शुरू किया गया ?

  • गृह मंत्रालय
  • संस्कृति मंत्रालय
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • इनमे से कोई नहीं

10. किस मंत्रालय ने संकल्प योजना शुरू करने की घोषणा की ?

  • श्रम मंत्रालय
  • रोजगार
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
  • समाज कल्याण

11.हाल ही में किस देश ने इंटरमीडिएट रेंज नुक्लेअर फोर्सेज संधि से हटने की घोषणा की है ?

  • रूस
  • चीन
  • अमेरिका 
  • ऑस्ट्रेलिया

12. प्रत्येक वर्ष किस सप्ताह से विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है ?

  • जुलाई का पहला सप्ताह
  • जुलाई का पहला सप्ताह
  • जून का पहला सप्ताह
  • अगस्त का पहला सप्ताह 

13. SGEF का तीसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जायेगा ?

लखनऊ

भोपाल

उदयपुर

जयपुर

14. भारत में अब कुल कितने केंद्र शासित प्रदेश हो गए है ?

  • 7
  • 5
  • 9
  • 8

15. हाल ही में किस महिला पहलवान ने पोलैंड के वारसा में आयोजित पोलैंड ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में महिलाओं की 53 किलोग्राम केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता ?

  • विनेश फोगाट
  • साक्षी मलिक
  • बबिता फोगाट
  • प्रिया फोगाट

Read More 

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !