4 August 2019 : Current Affairs In Hindi PDF Download

0
472

Current Affairs In Hindi : 4 August 2019 Current Affairs PDF Download

Current Affairs In Hindi PDF Download : नमस्कार दोस्तों , जैसा कि आप सभी की Demand थी कि आपको Daily Current Affairs Hindi Language में उपलब्ध कराया जाए तो इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं December Month से 4 August 2019 का Current Affairs Hindi में , जो आपकी Competitive Exams को ध्यान में रखकर बनाया गया है , यहाँ पर आपको Current Affairs Question Answer Form में One Liner Objective Question सहित July 2019 माह का Current Affairs दिया जाएगा |

  1.  अभी हाल ही में रैमन मैग्सेसे पुरुस्कार 2019 के लिए किसे चुना गया है ?
  • सुधीर चौधरी
  • रजत शर्मा
  • रवीश कुमार
  • अर्नव गोस्वामी

2. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है ?

  • रामेश्वरम चिनप्पा
  • राकेश अस्थाना
  • सुरेन्द्र शुक्ला
  • प्रफुल्ल पटेल

3. अभी हाल ही में वेल्स के पूर्व गेंदबाज मैल्कम नैश कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है :

  • 62 वर्ष
  • 68 वर्ष
  • 74 वर्ष 
  • 80 वर्ष

4. फीफा Men’s Best Player Award में से किस खिलाडी का नाम नामांकित किया गया है :-

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो
  • लियोनेल मेस्सी
  • दोनों
  • इनमे से कोई नहीं

5.हाल ही में किस देश के साथ रॉकेट दागने की निर्देशित प्रणाली (नए राकेट लांचर) का परीक्षण किया गया है ?

  • चीन
  • उत्तर कोरिया
  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया

6. दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?

  • 31 जुलाई
  • 1 अगस्त
  • 2 अगस्त
  • 3 अगस्त

7. अभी हाल ही में देवाशीष चटर्जी को हाल ही में किस Company का CEO और MD नियुक्त किया गया है ?

  • विप्रो
  • माइंडट
  • TVS
  • गूगल

8.किस राज्य सरकार ने अडहोक पर कार्यरत JBT और प्राइमरी टीचर का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है ?

  • केरल सरकार
  • हरियाणा सरकार
  • गुजरात सरकार
  • पंजाब सरकार

9.दिल्ली सरकार ने हाल ही में बिजली का उपभोग करने वाले घरों में मुफ्त बिजली प्रदान करने की घोषणा की है?

  • 100 units
  • 150 units
  • 200 units
  • 250 units

10.निम्नलिखित में से किस राज्य ने टीपू सुल्तान की जयंती समारोह को रद्द कर दिया?

  • कर्नाटक
  • J&K
  • गोवा
  • महाराष्ट्र

11. _________ पूर्वोत्तर में पहली बार बांस औद्योगिक पार्क के लिए घर बन गया है।

  • सिक्किम
  • नागालैंड
  • असम
  • त्रिपुरा

12. किस कंपनी और Google ने Google के ग्राफ्ट के साथ पूरे भारत में फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई ज़ोन बनाने की योजना की घोषणा की?

  • सिस्को
  • ओरेकल
  • आईबीएम
  • Intel

13. आरएन रवि को हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई गई?

  • मेघालय
  • मणिपुर
  • मिजोरम
  • नागालैंड

14. कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

  • विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी
  • जगदीश शेट्टार
  • के एस ईश्वरप्पा
  • एस सुरेश कुमार

Read More :

अपना जवाब लिखें

Please enter your comment!
यहाँ अपना नाम डाले !