Contents
10 Important SSC Preparation App In Hindi
Ssc Exam एक ऐसा नाम है जिससे आज हर Students भलीभाँति परिचित है , यही एक Reason है आज India के अधिकतर ब्लॉग एक तरफ Comptative Exams जैसे Exams की तैयारी कर रहे हैं , तो दूसरी तरफ Blogging का मोर्चा भी सम्भाल रखा है । आज हम आपसे 10 Important SSC Preparation App In Hindi में दे रहे हैं |
Ssc क्या है , और यह कैसा Exam होता है :
Ssc यानी कि Staff Selection Commision , यह केंद्र सरकार ( Central Government) के अंतर्गत एक विभाग होता है , जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B, C और D के कर्मचारियों का Selection करती है । आसान भाषा में , अगर आप Central Government के तहत कोई भी सरकारी job पानी है तो आपको यह Exam देना ही पड़ेगा , जिसे आप पास कर Assistant Audit Officer ,Inspector Examiner (CBEC),Income Tax Inspector (CBDT) जैसे बड़े बड़े अफसर बन सकते हैं , इनकी Salary 55,000 – 60,000 होती है ।
कौन कौन दे सकता है Ssc का Exam :
SSC के कई सारी Posts हैं जिनके लिए अलग अलग अहर्ताएं ( Conditions , Qualifications) होना आवश्यक है :
SSC Cgl – Ssc Cgl के लिए आपके पास बैचलर डिग्री का होना बहुत जरूर है । बैचलर डिग्री यानी कि Bsc. ,B. tech,B. A.
SSC Stenographer – Ssc स्टेनोग्राफर के लिए आपको 12वी पास होना जरूरी है ।इसके लिए Shorthand और Typing आना अनिवार्य है ।
SSC Mts – Ssc Multitasking को short में Ssc Mts कहते है । Ssc Mts के लिए आपको 10 वीं पास होना जरुरी है ।
Ssc Chsl – Ssc Chsl को Ssc 10+2 भी कहते हैं , नाम से ही Clear है इसके लिए 12 वी पास होना जरूरी है । साथ ही Typing भी हिंदी या English में आना अनिवार्य है ।
Ssc की तैयारी के लिए Important Apps :
अगर आप Ssc की तैयारी कर रहे हैं और आप अगर इसके प्रति वाकई सजग हैं तो आपके मोबाइल में Whatsapp और Facebook भले ही न Install हो लेकिन ये Apps तो Download होनी ही चाहिए
SSC Hindi App :
Ssc Hindi एक ऐसा Application है , जिसमे आपको Upcpming Exam और उनकी तैयारी कैसे करे , साथ ही Online Exam में जो Questions पूछे गए हैं , उनकी भी Details Analysis दी रहती है । साथ ही आप इसमें Ssc और Bank से जुड़े Notification , Admit card, Result आदि Download कर सकते हैं ।
👉 App एक बार Online Update हो जाने के बाद , आप पूरी जानकारी को Offline भी पढ़ सकते हैं ।
👉 इस App के जरिये सभी सरकारी Jobs के Notification , Admit Card , Cutoff, Answer Key , Result सबसे पहले आप तक पहुंचेंगे ।
👉 सारी जानकारी आपको हिंदी में मिलेगी ।
👉 आपको App में 4 Themes मिलती हैं , जो आपके Reading Expriance को अच्छा करता है ।
👉 यह app बहुत ज्यादा Fast Working है ।
Sarkari Result App :
Sarkari Result यह एक Famous App के साथ साथ एक Famous Website भी है , यह App Website के Pattern पर ही काम करती है , इसमें आपको Comptative Exams से Related Link और Short Information मिल जायेगी । इसमें आपको Results,Admit Card,Answer Key,Syllabus,Admission आदि जानकारी मिल जाएंगी ।
👉 Short Info App है ,जिससे आप कम समय में ज्यादा जानकारी ले पाएंगे ।
👉 Layout Mobile Friendly नही है , जिससे की बार बार Zoom करना पड़ता है ।😢
Daily Vocab :
यह App उन Students के लिए वरदान है जो English में कमजोर हैं या जिनकी English Vocabulary की वजह से English में अच्छा Scrore नही कर पाते ।
इस App में आपको Vocabs से Related Meme मिल जाएंगे , जिन Images को देखकर आपको चुटकियों में Synonyms , Antonyms, Idioms याद हो जायेगी ।
👉 यह App Online App है , जो एक बार Update हो जाने पर Offline भी काम करती है ।
👉 यह App 😜 Youth Friendly है , यानि की आप मजे के साथ साथ Vocab भी याद कर लेंगे और आपको पता भी नही चलेगा ।
All NewsPaper :
जैसा कि आप जानते ही हैं क़ि Comptative Exams में Current Affairs यानी कि पिछले 6 महीने की खबरे बहुत ही ज्यादा पूछी जाती हैं, इसके लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप प्रतिदिन आने वाली खबरों से अवगत होते रहें , हाल ही में हुए Ssc Cgl और स्टेनोग्राफर के पेपर में सबसे ज्यादा जो Gs पूछी गई थी , उसमें भी अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष Current Affairs प्रश्नों की संख्या सबसे ज्यादा थी , इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए या वह जरूरी हो जाता है कि आप प्रतिदिन की खबरों से जागरुक रहे ।
तो दोस्तों , यह All Newspaper App प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए तो जरूरी है ही साथ में उन लोगों के लिए भी यह काफी काम आएगी जो दूर दराज गावों में रहते हैं और किसी कारणवश Newspaper नहीं पढ़ पाते ।
यह Newspaper का ही प्रतिरूप है , जिसे हम E Newspaper बोलते हैं । इस App में ऐसे लगभग 20 हिंदी और 10 English Newspaper के E Paper प्रतिदिन दिए जाते हैं ।
👉 Newspaper का आपको Pdf रूप मिल जाता है जिसे आप Download करके कभी भी पढ़ सकते हैं ।
👉App में ज्यादा Ads नही हैं ।
Download : All Newspaper
Oficio Hub :
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हम चाहे जितनी किसी भी एग्जाम की तैयारी कर ले लेकिन जब तक, हम उस एग्जाम के Sample Set या Mock Test नहीं Solve करते तब तक हमारी तैयारी पूरी नहीं कही जा सकती ।
दोस्तों इसके लिए बहुत इंपॉर्टेंट ऐप है जो मार्केट में उपलब्ध सभी Apps से बहुत ही ज्यादा अलग है, अलग इसलिए क्योंकि सभी Sample Sets में विपक्ष में दिए गए हैं जो कभी ना कभी SSC एग्जाम में जरुर पूछे गए हैं ।
इस ऐप में 123 Maths के Exam Set , 29 Reasoning के , 22 English के , 34 Computer के और 423 General Knowlege के प्रश्न दिए गए हैं ।
👉 App में दिए गए सभी Set Free हैं ।
👉App में बहुत अच्छी Vocabs भी हैं , जो आपको किसी भी App में नही मिलेगी । मुझे यह app ख़ास तौर पर बहुत पसंद आयी 😊
Current Affairs :
यह एक Online Hindi English App है , जिसमे आप समसामयिक घटना क्रम को जान सकते हैं , यह App आपको Bank Level तक के Exam के Current Affairs को Solve करने में मदद करती है । आपको सूचनाओं के साथ इसमें चित्र भी दिए गए है जो आपकी याददाश्त को घटना के साथ बाँधने में मदद करता है ।
Download : Current Affairs App
Ssc Vocab World :
Ssc English की तैयारी के लिए एक बेहद शानदार App , जो आपकी Vocab Power बढ़ाने में आपकी मदद करेगा । इस App की मदद से आप सभी Important One Word Substitution,Idiom Phase,Antonyms को याद कर पाएंगे । यहां पर Oneword को हिंदी भाषा में भी पाएंगे , जो कि अपने आप में बेजोड़ चीज है । अगर आप Ssc Cgl की तैयारी कर रहे हैं तो यह App आपको 10 Marks आसानी से दिला सकती है ।
Download : SSC Vocab World
Gk Ticks
Gk Tricks App उन सभी Students के लिए है , जो सदैव ही यह ढूंढा करते हैं कि काश ! कोई Trick पता चल जाए जिससे मुझे Gs जल्दी तैयार हो जाए , तो Friends यह App आपके लिए ही है , ख़ास तौर पर मुझे भी यह App काफी पसंद आयी , क्योंकि इसकी Tricks बेहद लाजवाब है जो आपके पढ़ने के स्तर को रोचक बनाती है ।
जैसे : GK Trick : बाबर के द्वारा भारत में प्रमुख घटनाक्रम
Trick –– “26 में पानी पिया 27 में खाना खाया 28 में चल दिया 29 में घर गया 30 में मर गया।”
1526 –— पानीपत का पहला युद्ध — इब्राहिम लोदी
1527 –— खानवा का युद्ध — राणा सांगा
1528 –— चन्देरी का युद्ध — मेदिनी राय
1529 –— घाग्गरा का युद्ध — महमूद लोदी
1530 –— बाबर की मृत्यु
General Science :
यह एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई है जिसकी स्वयं नरेंद्र मोदी जी ने प्रशंसा की है । यह App इमरान खान ने बनाई है , जोकि संस्कृत शिक्षा विभाग , राजस्थान में शिक्षक हैं । अब बात करते हैं App की , इस App का Interface बहुत ही शानदार है , इस App में दैनिक प्रश्नों को एक पास किया गया है , जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही ज्यादा पूछे जाते हैं । इसमें कुछ ऐसे प्रश्न हैं जैसे :
1. आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?
2.पक्षी हवा में कैसे उड़ लेते हैं ?
Download : General Science App
Bhartiya Samvidhan Hindi
दोस्तों , जैसा कि आप जानते ही होंगे Comptative Exams में Polity कितनी ज्यादा पूछी जाती है ,और यह पढ़ना बहुत ही ज्यादा जरुरी है अगर आप Market में भारतीय संविधान Book खरीदते हैं तो यह आपको 250 रूपये की मिलेगी , लेकिन अगर आप App से पढ़ेंगे तो आपको एक भी रूपये खर्च करने को आवश्यकता नही है । इसमें संविधान की सभी Articles ,सभी सूचियां और इस पर आधारित प्रश्न मिल जाएंगे ।
Download : Bhartiya Samvidhan Hindi App
दोस्तों , आशा है आपको 10 Important SSC Preparation App In Hindi पोस्ट काफी पसंद आई होगी , अपनी प्रतिक्रिया हमसे जरुर साझा करे |
Nice article Bro aapne bahut achi or Useful Information share ki hai.
Thanks for sharing about prepare for SSC ?